CSC VLES के लिए बड़ी खुशखबरी अब सी एस सी डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से लगभग सभी राज्यों के लिए CSC ELECTION SERVICES जैसे की csc votar id print, New Voter Id Card Registration, Correction In Voter Id Card आदि चालू कर दी गयी है और आज हम आपको यह भी बताएँगे की यदि आपको अपने राज्य में यह सर्विसेज Available नहीं दिख रही है तो आप कैसे काम करोगे

Voter ID Card Print, CSC Election Service 2019

सीएससी द्वारा सभी राज्यों में इलेक्शन कार्ड की सर्विसेज को चालू करने की आधिकारिक रूप से घोषणा CSC SPV ने कर दी गयी है, CSC ने बताया की उन्होंने देश के प्रत्येक राज्य के लिए Election services को Digital Seva पोर्टल के माध्यम से शुरू कर दिया है | इसका मतलब है की अब सब CSC VLE मतदाता पहचान पत्र में संसोधन, Votar id card print आदि सेवाए देकर कमी कर सकते है

Election Services के भीतर vle को कौन कौन सी Services मिलेंगी

CSC इलेक्शन सर्विसेज में माध्यम से CSC VLE नागरिको को इलेक्शन की सभी सर्विसेज जैसे वोटर आईडी प्रिंट, करेक्शन, डिलीट, न्यू रजिस्ट्रेशन आदि कर सकते है

CSC VLE कौन कौन काम कर सकते है

दोस्तों CSC VLE अपने Digital seva के माध्यम से निचे दिखाए गए स्क्रीन शॉट में दिखाई पद रही सभी सर्विसेज में काम कर सकते है

किन राज्यों में चालू होगी Election Services

यह सर्विसेस csc द्वारा देश के प्रत्येक राज्य जैसे- झारखण्ड, जम्मू कश्मीर, बिहार, मध्य प्रदेश में VLE ELECTION SERVICES के अंतर्गत उपलब्ध कर दी गयी है जहाँ से आप, न्यू रजिस्ट्रेशन, वोटर आईडी कार्ड प्रिंट, करेक्शन आदि की सुविधाओ में काम कर सकते है

आपके राज्य में अगर ये सर्विसेज Digital seva portal पर नहीं है तो कैसे काम करें

बहुत से राज्यों की Election सर्विसेज का इंटीग्रेशन सीएससी पोर्टल पर अभी नहीं हो पाया है, तब तक आप निचे दिए गए लिंक से बताये तरीके से इस सर्विस में काम कर अच्छा मुनाफा कम सकते है Other states Election Portal Link: Click here

सीएससी से वोटर आईडी प्रिंट आउट निकलने के लिए क्या करना होगा

दोस्तों सीएससी से वोटर आईडी कार्ड का प्रिंट आउट निकलने के लिए आपके पास एक PVC CARD PRINTING मशीन होनी चाहिए और इस कार्ड को आप डाउनलोड करके किसी अन्य पेपर पर प्रिंट नहीं कर सकते है इसलिए आपको वोटर आईडी पीवीसी मशीन के द्वारा की इसकी प्रिंटिंग करनी होगी

CSC VLE वोटर आईडी कार्ड को कैसे डाउनलोड कर सकते है

इस सर्विस में VLE वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे उन्हें इसका प्रिंट आउट PVC CARD PRINTING मशीन द्वारा ही कर सकते है

VLE को Election Servies में काम करने के लिए करना होगा

vle को सबसे पहले digital seva portal को अपनी csc id की सहायता से लॉग इन करना है, फिर Search box में Election Services सर्च करना है फिर दिखाए गए विकल्प में अपने राज्य के नाम वाली election service पर क्लिक करे, और फिर आप अपने राज्य कीelection commission वेबसाइट पर पहुँच जाओगे

जहाँ से vle अपने Customers को यह Election Services देकर कुछ पैसे भी कम पाएंगे

अधिक जानकारी के लिए इस विडियो को वाच करे

  • Iffco Kisan Drone Pilot Services CSC CSC Society Iffco Drone Services Vle Society

IFFCO Agriculture Drone Service Through CSC

April 23rd, 2024|0 Comments

IFFCO Agriculture Kisan Drone Service Through CSC csc iffco khad center,iffco drone,kisan drone,drone,drone pilot,iffco kisan drone,iffco,agriculture drone sprayer,drone sprayer,drone training,agriculture drone,csc kisan e store,drone subsidy,iffco drone price,csc,iffco drone sprayer,drone courses,iffco drone training,csc iffco ebazaar,iffco nano [...]

CSC PM Suryaghar Phase 2 VLE Commission

April 15th, 2024|0 Comments

CSC PM Suryaghar Phase 2 VLE Commission PM Suryaghar Yojana Phase -1 PM Suryoday Yojana Online Apply CSC | PM Surya Ghar Yojana 2024 – केन्द्र सरकार के द्वारा देश के 1 करोड़ घरों को फ्री बिजली उपलब्ध [...]

CSC BC BF Exam Training NIESBUD Registration Process

April 14th, 2024|0 Comments

CSC BC BF Exam Training NIESBUD Registration Process दोस्तों अगर आप एक CSC VLE है और CSC Bank BC , Aadhaar UCL सर्विसेज़ अथवा एक नया CSC Center खोलने के लिए आवेदन करना चाहते है! [...]