How to update csc vle profile

Update mobile number email and Bank Account in csc portal दोस्तों यदि आप एक csc vle है

और आप अपने csc id के साथ में लगा हुआ CSC VLE का Mobile Number, Email id अथवा Account Number

को Update करना चाहते है या Correction in CSC Digital Seva Bank Account, Mobile No. Email Id करना चाहते है

तो आप निचे बताये गए तरीके से बहुत आसानी से घर बैठे apna csc id का Password, Mobile No, Email id बैंक खाते में बदलाव

अर्थात csc vle profile update कर सकते है – How to Update mobile number email and Bank Account in csc portal

How to Update mobile number email and Bank Account in csc portal

CSC Digital Seva Portal से जुड़े Mobile No, Email id, Account Number Location आदि में बदलाव करने के लिए आप

New CSC Id Registration Portal पर जाकर csc vle profile से जुड़े सभी आवश्यक update जैसे Location, Mobile no, Email Id, Bank A/c

आदि में ऑनलाइन सुधार कर सकते है

CSC Registration Portal Link: https://register.csc.gov.in/myaccount/login

Step By Step New CSC Registration Process: Click Here

नोट: CSC VLE Profile Update 2020 की Complete Process को जानने के लिए निचे दिए विडियो को वाच करे

How To Update Mobile Number in CSC Portal

CSC id के साथ लगे हुए Mobile Number को Update करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फालो करे

  1. सर्व प्रथम Register.csc.gov.in पर जाए
  2. वेबसाइट पर दिए My Profile Section पर क्लिक करे
  3. अब अपने 12 अंको वाले csc id दर्ज करे व दिए गए Captcha Code को भरे
  4. अब csc id के साथ लगी आपकी Email id पर एक 6 अंको वाला OTP Password आयेगा
  5. उस पासवर्ड को भरे व दिए गए Captcha Code को दर्ज करे
  6. अब आपको vle के आधार Authenication के लिए Finger Print लगाने के लिए बोलेगा
  7. फिंगरप्रिंट वेरीफाई करते ही आपके सामने Dashboard Section खुलेगा
  8. जहाँ से आप kyc update पर क्लीक करे व अपने नए Mobile Number को दर्ज करे
  9. दिए गए नंबर पर आये otp को दर्ज करे व निचे दिए गए Submit एवं Update Button पर क्लिक करे
  10. आपका Mobile Number in csc id Successfully Update हो गया है

How To Update Email Id In CSC id portal

  1. पहले https://register.csc.gov.in/ पर जाए
  2. फिर My Profile वाले विकल्प पर क्लिक करे
  3. अपने csc id और Fingerprint की सहायता से Vle profile को लॉग इन करे
  4. अधिक सहायता के लिए ऊपर दिए विडियो को वाच करे
  5. vle profile से vle kyc Update वाले Option पर Click करे
  6. और Communication सेक्शन से नए ईमेल आईडी को दर्ज करे
  7. और नयी Email Id पर आये otp को Submit कर Update Profile पर क्लिक करे
  8. आपका csc vle profile में Email id Successfully Update हो गया है

How to Update Bank Account in CSC Portal

  1. First of All Go To https://register.csc.gov.in/
  2. Click On My Profile Section
  3. Enter CSC Id and Captcha Code and Submit
  4. Submit Email Otp
  5. Then Authenticate Your Aadhaar Via Fingerprint Device
  6. Now Click On Update Kyc Detail
  7. Then Select banking and Pan
  8. Now enter new bank Account Then Click on Update
  9. You Have Successfully Updated your Profile

How To Change CSC Center Location in CSC ID

दोस्तों यदि आप apna csc center की Location अपडेट करना चाहते है तो आप निचे बताये गए तरीके से

बहुत ही आसानी से apne csc center की Location को csc vle profile में अपडेट कर सकते है

यदि आपको निचे बताये गए तरीके को समझने में परेशानी आ रही है तो आप दिए गए विडियो को watch करे

How To Update Location In CSC VLE Profile

  1. Go To https://register.csc.gov.in/myaccount/login
  2. और फिर विडियो में अथवा ऊपर बताये गए तरीके से vle profile को Login करे
  3. CSC Vle Dashboard से KYC Update वाले विकल्प पर क्लिक करे
  4. फिर Update Lattitude and Longitude वाले विकल्प का चयन करे
  5. अब अपने CSC center की New Location का Lattitude and Longitude दर्ज करे
  6. अपने सेण्टर का Lattitude and Longitude निकलने के लिए https://www.latlong.net/ पर जाए
  7. फिर अपनी लोकेशन का कोड निकल कर vle Profile में दर्ज करे
  8. और Update CSC Center Location पर क्लिक करे
  9. आपका New Location CSC Portal Database पर अपडेट हो जायेगा

How To Update Pan Number In CSC Id

यदि आप एक सी एस सी वी एल ई है और किसी कारन वश आपका Pan Card Number CSC Vle Profile

में गलत दर्ज हो गया है तो आप निचे बताये गए तरीके से अथवा दिए गए विडियो को देख कर आसानी से Correct कर सकते है

Step By Step Pan Number Update In CSC Portal

  1. सबसे पहले https://register.csc.gov.in/ पर जाएं
  2. मेरी प्रोफ़ाइल बटन पर क्लिक करें
  3. सीएससी आईडी और कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट करें
  4. ईमेल Otp सबमिट करें
  5. फिर अपने आधार वाया फ़िंगरप्रिंट डिवाइस को प्रमाणित करें
  6. अब अपडेट Kyc विस्तार पर क्लिक करें
  7. फिर Banking and Pan card Detail Update का चयन करें
  8. अब Pan Number दर्ज कर अपडेट पर क्लिक करें
  9. आपने अपना Pan number Successfully Update कर लिया है

आवश्यक सवाल

How to Transfer CSC ID to Another vle

दोस्तों csc id एक vle के आधार नंबर के जरिये जारी की जाती है जो सिर्फ उसके उपयोग के लिए होती है जिसकी

खरीद बिक्री सी एस सी के नियमो के विरुद्ध है इसलिए CSC Id Transfer to other vle नहीं की जा सकती है

किन्तु यदि आप अपनी CSC id का उपयोग नहीं करना चाहते है तो आप उसे Surrender कर सकते है

यह भी पढ़े: How to Surrender CSC id