IRCTC Special Train Ticket Booking

Indian Railway Special Train List, Irctc train booking ticket Online Special Train List, Special Train Ticket Booking with Station List: लॉक डाउन के संकट से जूझ रहे मजदूरों के लिए एक बड़ी अच्छी खबर निकल कर आ रही है! IRCTC के Official Announcement के अनुसार 12 May 2020 से Indian Railways 15 Special Trains चलने जा रहा है, जिसके माध्यम से एक राज्य से दुसरे राज्यों में काम करने के , पढ़ाई करने, अथवा यात्रा के सम्बन्ध में दुसरे राज्यों में फसे मजदूर अपने घर वापस जा सकेंगे! और इन Special Trains की Booking के लिए आपको irctc train booking app, irctc train booking online के माध्यम से ही टिकेट बुक करवा सकते है, क्यूंकि इसके भीतर Platforms से Ticket बुक करने की सुविधा नहीं दी गयी है, और केवल ऑनलाइन टिकेट धारको को ही प्लेटफार्म पर जाने की इजाजत होगी! अतः आज हम आपको बताने वाले है की IRCTC Special Train कहाँ से कहाँ तक चलेगी, किस Station List पर रुकेगी, और इसके लिए Online Ticket कैसे बुक करते है

कितनी Special ट्रेने चलेगी और कब चलेंगी

Indian Railways 12 May 2020 से 15 Special Trains को रवाना कर रही है! यह 15 ट्रेने केवल दिल्ली से देश के बड़े राज्यों के शहरो तक ही जाएँगी जिनकी लिस्ट निचे दी गयी है, ऐसे में यदि आप दिल्ली या किसी अन्य राज्य में फसे है तो आप अपने नजदीकी स्टेशन की जानकारी कर IRCTC Special Train Ticket Booking कर सकते है , ये ट्रेन्स 11 May शाम 4 बजे से IRCTC के Mobile App and Online Ticket Booking के माध्यम से बुक की जा सकती है! हालाँकि अभी स्टेशन पर जाकर टिकेट खरीदने की कोई व्यवस्था नहीं है

यह भी पढ़े: प्रवासी मजदूर घर वापसी आवेदन

IRCTC Special Train Ticket Booking Process / Train Ticket Kaise Book Kare

स्पेशल ट्रेन्स बुकिंग के लिए आप IRCTC Train Booking App का उपयोग करने के साथ साथ यदि आपके पास अपना कंप्यूटर उपलब्ध है तो आप www.irctc.co.in पर जाकर भी Online train ticket Booking का लाभ उठा सकते है, और ध्यान रहे ऑनलाइन टिकेट बुकिंग के बाद अगर आपका टिकेट कन्फर्म होता है, तभी आप यात्रा कर पाएंगे! यात्रा के दौरान आपको सरकार द्वारा बाताई गयी नियम व शर्ते मनानी होंगी, साथ ही यदि आपका टिकेट Pending या Waiting List में है, तो आप यात्रा नहीं कर पाएंगे! और ध्यान रहे की अभी जो 15 Special Trains चलाई जाएँगी वे सभी A/C Trains होंगी, जिनका किराया राजधानी ट्रेनों के बारबार होगा

IRCTC Special Train Station List / किन शहरो तक जाएगी ट्रेन

मौजूदा समय में चलाई जा रही सभी 15 Special Trains दिल्ली से जाने वाले निचे दिए गए शहरो तक ही अपनी सेवा देंगी, ( For Updated Information you May Visit irctc.co.in

  1. डिब्रूगढ़
  2. अगरताला
  3. हावड़ा
  4. पटना
  5. बिलासपुर
  6. रांची, भुवनेश्वर
  7. सिकंदराबाद
  8. बेंगलेरु
  9. चेन्नई
  10. तिरुवन्तपुरम
  11. मडगाँव
  12. मुंबई सेंट्रल
  13. अहमदाबाद
  14. जम्मू तवि

भविष्य में सरकार की कोसिस ज्यादा से ज्यादा शहरो को राजधानियों को जोड़ने की है अतः Website पर Regular Visit करते रहे

Guidelines For Travelling in Special Trains

कोरोना लॉकडाउन के बिच में शुरू हो रही भारतीय रेल में यात्रा करने के लिए कई तरह के नियमो का पालन करना होगा – जैसे शफर के समय मास्क पहनना होगा, मुह ढकना और साफ़ सफाई बहुत जरुऋ होगा, रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग करवाई जाएगी अगर किसी यात्री में फ्लू के लक्षण दीखते है तो उसे यात्रा करने नहीं दिया जायेगा

IRCTC Trains Trations Stop List / कितने स्टेशन पपर रुकेगी

चलाई जा रही सभी स्पेशल ट्रेन्स केवल चिन्हित स्टेशन पर ही रुकेंगी जिनकी जानकारी जब आप टिकेट बुक करेंगे उसी वक्त उपलब्ध हो जाएगी, जिन ट्रेनों को शुरू किया जा रहा है वे रोजाना नहीं चलेंगी उनकी स्पस्ट जानकारी के लिए IRCTC की वेबसाइट पर विजित करे

किराया कितना होगा

मौजूदा समय में केवल A/c ट्रेन का ही सञ्चालन किया जा रहा है जिनका किराया सामान्य ट्रेन्स से कुछ महंगा व राजधानी ट्रेन के समकक्ष होगा, ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि केवल जरुरत मंद लोग ही यात्रा करे

irctc train booking app

Download Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=cris.org.in.prs.ima&hl=en