Pan card को सरेन्डर क्यों करे

दोस्तों, आज हम बात करेंगे How to surrender Pan Card क्यूंकि दोस्तों पैन कार्ड

आधार कार्ड की ही तरह जारी किया जाने वाले एक यूनिक आईडी होता है जो Income

Tax Department द्वारा जारी किया जाता है, व्यक्ति या कंपनी की Income अथवा संपत्ति

पर बनने वाले कर पर नजर राखी जाती है, और यह यूनिक Pan संख्या दो कंपनियों  अथवा

किन्ही दो व्यक्तियों  के लिए सामान नहीं हो सकती , इसलिए भारत में किसी व्यक्ति को

दो पैन कार्ड रखना या अपनी इनकम को छुपाना आयकर अधिनियम 1961 की धारा 272

के तहत दंडनीय कार्यवाही की जाएगी

क्यों कर रहा Income Tax Department कार्यवाही

दोस्तों Income tax Department of India काले धन पर अंकुश लगाने व पैन कार्द्वाड धारको का

रिकॉर्ड दुरुस्त करने के उद्देश्य से दो या दो से अधिक पैन कार्ड धारको के

ऊपर दण्डात्मक कार्यवाही के साथ उन्हें 10 हजार रूपये तक का जुर्माना लगा रहा है

यदि गलती से दो पैन कार्ड बन गए तो क्या करे

दोस्तों यदि विभाग द्वारा किसी वजह से आपको दो पैन कार्ड जारी कर दिए गए है जिनका

पैन संख्या सामान नहीं है तो आपको निचे दिए गए How to surrender Pan Card प्रक्रिया का

अनुसरण कर अपने पैन कार्ड को सरेंडर कर सकते है

कैसे करे सरेन्डर How to surrender Pan Card

दोस्तों पैन कार्ड संसोधन व सरेंडर अथवा नाम चेंज के फार्म सामान होते है

आप अपने पैन कार्ड का सरेन्डर Online व Offline दोनों तरह से कर सकते है

Offline:- अपने जिले के नजदीकी NSDL TIN CENTER या UTI PAN कार्यालय जाकर

Online:- अपने नजदीकी Common Service center (CSC) Center जाकर या अपने मोबाइल

अथवा कंप्यूटर से ऑनलाइन आवेदन

Step By Step How to surrender Pan Card

  • सर्व प्राथन NSDL/ UTI की वेबसाइट पर जाए
  • दिए गए विकल्पों में से PAN CARD CORRECTION संसोधन वाले विकल्प पर क्लिक करे
  • दुसरे पैन कार्ड की जानकारी कालम Number: 11 में भरे
  • इसके अलावा जो Pan कार्ड रद्द करवाना हो उसकी एक कॉपी उस फार्म के साथ लगा दे

यदि किसी वजह से पैन कार्ड खो गया है तो क्या करे?

दोस्तों यदि आपका पैन कार्ड किसी वजह से जल गया है, फट गया है, या गुम हो गया है

तो आप नया पैन कार्ड बनवाने की जगह पुराने पैन कार्ड संख्या से दुबारा अपना Duplicate Pan

कार्ड Print करवा ले

Tags:

pan card,pan card surrender,how to surrender pan card,pan card surrender hindi

CSC PM Suryaghar Phase 2 VLE Commission

April 15th, 2024|0 Comments

CSC PM Suryaghar Phase 2 VLE Commission PM Suryaghar Yojana Phase -1 PM Suryoday Yojana Online Apply CSC | PM Surya Ghar Yojana 2024 – केन्द्र सरकार के द्वारा देश के 1 करोड़ घरों को फ्री बिजली उपलब्ध [...]

CSC BC BF Exam Training NIESBUD Registration Process

April 14th, 2024|0 Comments

CSC BC BF Exam Training NIESBUD Registration Process दोस्तों अगर आप एक CSC VLE है और CSC Bank BC , Aadhaar UCL सर्विसेज़ अथवा एक नया CSC Center खोलने के लिए आवेदन करना चाहते है! [...]