How to Print Aadhaar Card From CSC

नमस्कार, दोस्तों आज मई आपको बताऊंगा की How to Print Aadhaar Card From CSC

तो दोस्तों यदि आप csc के माध्यम से आधार कार्ड प्रिंट करने का काम करना चाहते है तो आप

के लिए काफी अच्छी खबर है की अब csc के digital seva portal के माध्यम से aadhaar print

सर्विस लाइव कर दी गयी है जहाँ से अब कोई भी csc vle अपना या अपने ग्राहकों का आधार बिना किसी

परेशानी वा बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर otp मंगवाए डाउनलोड कर सकते हैl

अभी सिर्फ इन vles को मिला है यह विकल्प?

दोस्तों जैसा की आपको पता है की csc के माध्यम से आधार प्रिंट का काम स्टार्ट हो गया है किन्तु

अभी बहुत ही कम vle है जो इसका काम कर पा रहे है क्यूंकि शुरुवाती चरण में यह आधार प्रिंट

का विकल्प केवल वार्षिक रूप से 1 करोड़ के ऊपर Transaction करने वाले vles के डिजिटल सेवा

पोर्टल पर ही Aadhaar card print from csc का विकल्प दिया गया है l इसलिए वर्तमान में अभी

केवल वही चुनिन्दा vle ही यह आधार प्रिंट करने का काम कर पाएंगे किन्तु आने वाले दिनों में सभी vles

के लिए यह सर्विस live कर दिया जायेगाl

कैसे करना है CSC से AADHAAR CARD PRINT

  • दोस्तों CSC से आधार प्रिंट करने के लिए सर्वप्रथम CSC AADHAAR की वेबसाइट पर जाए- Click Here
  • फिर स्क्रीन पर दिए गए CONNECT WITH DIGITAL SEVA विकल्प का चयन करे
  • फिर स्क्रीन पर “Do You Authorize eAadhaar Print ?” पर YES करे
  • और AADHAAR NUMBER डाल कर भुगतान करे व PAC कोड जेनरेट करे
  • ईमेल पर प्राप्त आईडी पासवर्ड के माध्यम से https://eassisted.uidai.gov.in/ को लॉग इन करे
  • व प्राप्त PAC कोड को दर्ज करे
  • आपका आधार डाउनलोड हो जायेगा

How to get CSC ID and Password For Aadhaar Print

  • नोट यह सर्विस अभी csc vle के लिए Live नहीं है
  • CSC द्वारा अभी इस सर्विस का एक्टिवेशन Digital Seva पोर्टल पर किये गए Transaction के हिसाब से किया जा रहा है
  • इस सर्विस के लिए आपको किसी भी व्यक्ति को पैसे देने की जरुरत नहीं है
  • आधार प्रिंट पोर्टल का आईडी पासवर्ड आपके ईमेल एड्रेस पर आता है इसके लिए आपको अपने ईमेल को रेगुलर चेक करते रहे
  • अपने ईमेल को चेक करते समय SPAM AND JUNK फोल्डर को भी अवश्य देखे
  • आईडी पासवर्ड ना प्राप्त होने तक डिजिटल सेवा पोर्टल से आधार प्रिन्ट हेतु बैलेंस ना काटे