download Aadhaar Card, check aadhaar bank linking status, how to check aadhaar bank linking status,

bank me adhar link hain ya nahi kaise pata kare, adhar bank se link hain ya nahi kaise pta kare,

bank me adhar card number add hain ya nahi kaise pta kare, बैंक में आधार कार्ड नंबर जुड़ा हैं या नहीं कैसे पता करे,

बैंक खाता में अधर नंबर जुड़ा हैं या नहीं कैसे पता करे, आधार से कौनसा बैंक खाता जुड़ा हैं कैसे पता करे

  • Friends today we will learn How to Download Aadhar Card with or without registered mobile number 2019

दोस्तों aadhaar card एक ऐसी आईडी है जो अगर कट फट जाये या खो जाए तो आप उसको Download करके

print करवा कर पुनः इस्तेमाल कर सकते है तो दोस्तों आज मै आप को पूरा प्रोसेस बताने वाला हूँ की आप

अपना Aadhaar card With registered mobile and without Registered Mobile कैसे Download कर सकते है

यह भी पढ़े: CSC Kisan Credit Card Apply

Mobile से Adhaar Card Download करने के लिए करे?

  1. अपने कंप्यूटर या Mobile पर एक ब्राउज़र खोले और फिर uidai.gov.in पर जाए
  2. इस वेबसाइट पर जाने के बाद Get Aadhaar के के अंतर्गत दिए गए Download आधार वाले विकल्प पर क्लिक करे
  3. इस पर क्लिक करते ही आपको तीन आप्शन मिलते है जहाँ आप अपने Aadhaar Number, Enrollment Id, Vartual Id
  4. के जरिये अपना Aadhaar Card Download कर सकते है
  5. फिर आपको अपना Adhaar Number या वर्तुअल आईडी, या एनरोलमेंट संख्या डालने के बाद Mask Adhaar वाले विकल्प को ना टिक  करे
  6. फिर वेबसाइट पर दिए गाये captcha Code को Type  कर Get Otp पर क्लिक करे, यदि आपको थोड़ी देर वेट करने पर भी otp नहीं आता तो आप Resend OTP का उपयोग कर पुनः प्राप्त कर सकते है
  7. OTP डालने के बाद यहाँ पर आपसे एक सर्वे के भीतर कुछ सवाल पूछे जाते है जिनका आपको Answer देना होता है
  8. ये answer देने के बाद आपको Verify and Download aadhaar वाले विकल्प पर क्लिक करना है और आपका Aadhaar Card download हो जायेगा

To Download Your adhaar: Click Here 

Masked Aadhaar Card क्या है इसे टिक करे या नहीं?

दोस्तों आपको आधार Download करते समय Masked आधार कार्ड का जो विकल्प है उसे Tick करने का विकल्प मिलता है

तो मई आपको सुझाव दूंगा की आप उसे टिक ना करे क्यूंकि अगर आप इस विकल्प को टिक करते है तो आपको जो

आधार Download होगा उसमे Aadhaar नंबर के अंतिम 4 Digit ही दिखाई देंगे जिससे आपको असुविधा हो सकती है

Download किये गए Adhaar Card का Password कैसे खोले?

अपना Aadhaar Card Download करने के बाद आप जैसे ही उसे open करने के लिए क्लिक करोगे तो

आपसे एक पासवर्ड माँगा जाएगा जहाँ पर आपको कुछ इस तरह का पासवर्ड डालना है – अपने नाम के पहले 4 अक्षर और फिर अपने जन्म का वर्ष जैसे

  1. यदि आपका नाम RAMESH KUMAR और आपका जन्म तिथि 01/01/1995 हैतो आपका पासवर्ड होगा- RAME1995
  2. यदि आपका नाम है MUNNA और जन्मतिथि 1999 तब आपका पासवर्ड होगा MUNN199

इस तरह अपना Password डालने पर आपका जो Adhaar Card है वो ओपन हो जायेगा जिसे आप Print aadhaar करवा कर Lamination Adhaar करवा कर सुरक्षित रख सकते है और साथ ही आप इसे किसी को भी Send भी कर सकते है

Aadhaar card Download Survey में पूछे गए सवालो का क्या जवाब देना है?

Aadhaar Card Download करते समय पूछे गए सर्वे के सवालो में एक फीडबैक लिया जाता है की आपको

आधार बनवाने से लगा के अभी तक आधार की सेवाए लेने में कठिनाई असुविधा हुयी है या आसानी जिससे uidai adhaar

आपके उन फीडबैक सुझावों के अनुसार अपने सिस्टम में सुधार कर सके हालाँकि आप इन Questions के सामने दिए किसी भी Option पर Click करके अपना aadhaar Card Download कर सकते है

Aadhaar Card का Paasword कैसे हटाये?

दोस्तों अगर आप अपने आधार कार्ड का पासवर्ड हटाना चाहते है तो आपको Online2pdf.com पर जाना होगा

  • जहाँ पर आपको सेलेक्ट फाइल पर क्लिक करके जहाँ भी आधार रक्खा हुआ है उसे सेलेक्ट कर लेंगे
  • और उसके बाद दिए गए Lock वाले Option पर क्लिक कर लेंगे और यहाँ आप आपको दिए गए कालम में अपने आधार कार्ड का पासवर्ड Enter करना है
  • पासवर्ड डालने के बाद आपको jpg, pdf आदि विकल्प का चयन करके
  • Convert करे पर क्लिक करेंगे और Converted adhaar File को Download कर लेंगे और अब आपका यह आधार बिना पासवर्ड खुल जाएगी

बिना Registered Mobile Number Aadhaar Card कैसे Download करे?

दोस्तों यदि आपका आधार कार्ड खो गया है और आपके पास कोई भी Registred Mobile आपके Adhaar Card के साथ Link नहीं है

तो आप ऊपर बताये गए तरीके से अपना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएंगे इसके लियी आपको

  • सबसे पहले uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाकर
  • Get Aadhaar Section में
  • Order Aadhaar Reprint (Pilot basis) वाले लिंक पर क्लिक करना है
  • और दी गई स्क्रीन पर अपना कोई भी Mobile नंबर दाल के OTP प्राप्त कर सकते है
  • और आपका आधार कार्ड आपके पते पर Indian Post द्वारा भेज दिया जायेगा
  • लेकिन ध्यान रहे इस माध्यम से आधार कार्ड निकलने के लिए आपको अपने ATM से 50 रूपये का पेमेंट करना होगा

To download aadhaar without Mobile:- Click Here 

Take a Quick Survey download Aadhaar Card

While we create your e-Aadhaar, request you to take this short survey so we can improve our services.

This information will not be stored or used for other purposes.

1 When did you enroll for Aadhaar ?

2 Have you received Aadhaar Letter post successful enrolment?

3 Do you know that you can update your address in Aadhaar online?

4 Have you ever updated your address in Aadhaar online on the UIDAI website?

5 How was your overall experience in updating address in Aadhaar online ?

6 Do you know that now you can order a reprint of Aadhaar Letter online on UIDAI website by paying Rs.50?

7 Where did you get to know about Aadhaar reprint service?

8 How was your overall experience when using the Aadhaar Reprint Service?

किस बैंक खाते के साथ लिंक है आपका आधार (Aadhaar Bank Linking Status)

दोस्तों यदि आपने अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते के साथ में लिंक करने के लिए आवेदन किया है अथवा आप जानना चाहते है की

आपका आधार नंबर आपके किस बैंक खाते के साथ में लिंक है तो आप निचे बताये गए तरीके से अपने आधार कार्ड के बैंक लिंकिंग स्टेटस का

पता लगा सकते है, अधिक जानकारी के लिए निचे दिए विडियो को वाच करे अथवा पढना जारी रखे

Step By Step Aadhaar Card Linking Status Check In Bank Account

  1. सर्व प्रथम https://resident.uidai.gov.in/ पर जाए
  2. फिर Aadhaar Services के भीतर दिए गए  Check Aadhaar/Bank Linking Status पर क्लिक करे
  3. अब अपना 12 अंको वाला आधार संख्या दर्ज करे और वेबसाइट पर दिए captcha code को भरे
  4. Captcha Code भरने के बाद सेंड OTP पर क्लिक करे
  5. फिर मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे
  6. आपका आधार कार्ड जिस भी खाते से लिंक होगा उसका विवरण आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा

aadhaar linking status bank