Election Votar Id Verification Program EVP

Election Comission of India द्वारा Election Votar Id Verification EVP देश के प्रत्येक मतदाता

के डाटा को वेरीफाई और उसमे सुधार करने अर्थात Election Votar id Verification and Correction के

उद्देश्य से एक देश व्यापी प्रोग्राम चलाया है जिसका नाम इलेक्शन वोटर आईडी वेरिफिकेशन प्रोग्राम EVP

है जिसके भीतर देश के प्रत्येक राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश में 15 oct 2019 तक सभी मतदाताओ के डाटा

वेरिफिकेशन और उनके पहचान पत्र में यदि कोई सुधर की आवश्यकता है तो किया जायेगा और साथ ही एक

परिवार के सभी वोटर्स की फॅमिली मैपिंग भी की जाएगी (Online Correction in Votar id) जिसके लिए

आप अपने घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर भी अपनी जानकारी वेरीफाई भी करवा सकते है

Election Votar Id Verification Program का उद्देश्य

इलेक्शन वोटर आईडी वेरिफिकेशन प्रोग्राम Election comission of india द्वारा चलाया गया एक बहु

उद्देशीय प्रोग्राम है जिसके बहुत से उद्देश्य है जो निम्न लिखित है

  1. Verification of Votar id Cards / वोटर आईडी का सत्यापन
  2. Deletion of Fake Votar ids / फर्जी वोटर्स का डिलीशन
  3. Collection Of Polling Feedback/ पोलिंग फीडबैक
  4. Family Mapping of Votars/ वोटर्स का फॅमिली मैपिंग
  5. New Votar id Application/ नया वोटर आईडी आवेदन
  6. Registration of Unenrolled Family members
  7. Deletion of Dulicate Votar ID आदि

अर्थात दोस्तों इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य देश के सभी मतदाताओ के विवरण को 100% सही करना है

कैसे करे वोटर आईडी वेरिफिकेशन

यदि आप अपने मौजूदा वोटर आईडी को इस प्रोग्राम के तहत वेरीफाई या संस्सोधित करवाना चाहते है

तो आप इसके लिए अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेण्टर csc पर जा सकते है या फिर इसके लिए घर बैठे

ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है

Election Votar Id Verification EVP Through CSC

यदि आप एक csc कॉमन सर्विस सेण्टर संचालक है तो आप अपने csc Digital Seva पोर्टल के माध्यम

से अपने सेण्टर पर आने वाले किसानो का Election votar id Verification का काम कर सकते है

Step By Step Process Through CSC :https://vlesociety.com/csc-voter-id-card-services-live-on-digital-seva-portal

  1. सर्व प्रथम https://evp.ecinet.in/Account/Login पर जाए
  2. Login with CSC Connect का चयन करे
  3. और अपनी csc id password के माध्यम से लॉग इन करे
  4. और अब स्क्रीन पर दिए विकल्पो में से Election Votar id Verification विकल्प का चयन करे
  5. आवेदक का epic number या मतदाता पहचान पत्र संख्या डाल कर Submit करे

How to do Votar Id Verification Online

आपको अपने वोटर आईडी को ऑनलाइन वेरिफिकेशन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को

फाल्लो करना होगा

  1. सर्व प्रथम https://nvsp.in पर जाए
  2. फिर स्क्रीन पर दिए गए Electors Verification Program वाले लिंक पर क्लिक करे
  3. या स्क्रीन पर दिए गए लॉग इन वाले विकल्प पर क्लिक करे
  4. यदि आप एक नए यूजर है तो आप Dont Have Account, Register Now पर भी क्लिक कर सकते है
  5. अब स्क्रीन पर मांगी गयी जानकारी भरे और Register पर क्लिक करे
  6. अब रजिस्टर की गयी जानकारी के साथ पुनः लॉग इन करे
  7. और फिर Electors Verification प्रोग्राम वाले लिंक पर फिर से क्लिक करे
  8. अब अपना वोटर आईडी नंबर अर्थात EPIC NUMBER दर्ज कर सबमिट करे
  9. और इतना करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपके द्वारा दर्ज किये गए वोटर आईडी की पूरी जानकारी दिख जाएगी
  10. अब यदि जानकारी सही है तो information is Correct और यदि गलत है तो Information is Incorrect वाले विकल्प का चयन
  11. कर अपनी वोटर आईडी की जानकारी में संसोधन करे

Documents Required For EVP

दोस्तों यदि आप अपना या अपने परिवार में किसी सदस्य का वोटर आईडी वेरिफिकेशन करवाना चाहते है तो वहां पर आपको इसके ऑनलाइन आवेदन या ऑफलाइन आवेदन के लिए निचे बताये गए दस्तावेज को सबमिट करना होगा

  1. Driving License/ ड्राइविंग लाइसेंस
  2. Aadhaar Card/ आधार कार्ड
  3. PAN Card/ पैन कार्ड
  4. Ration Card / राशन कार्ड
  5. Identity card (in case of Government/Semi-Government Officials)
  6. Bank Passbooks/ बैंक पासबुक
  7. Farmer’s Identity Card
  8. Smart Card issued by RGI
  9. Latest bill for water/ electricity/ gas/ telephone connection
  10. passport/ पासपोर्ट

Tags:

electoral verification program explained in hindi,voter helpline,electoral verification programme,electoral verification programme hindi,evp in hindi,evp kya hai,electoral program kya hai,voter card kaise verify kare,nvsp.in,electoral verificatoion program kya hai,electors verification program kya hai,what is evp,what is electoral verification program,nvsp hindi,electoral program in hindi,electors verification program hindi me,voter card latest news,evp news