Dear Vles,

Congratulations! The First 7th economic survey pre-pilot Training Started at Jaipur, Rajasthan and Bhopal Madhya Pradesh BY FDO Senior Officials DDG & ADG to CSC VLEs And Our District Level Officials Today.

BHOPAL MADHYA PRADESH

JAIPUR, RAJASTHAN

और हम जल्द ही देश के प्रत्येक राज्य / जिले में MoSPI के सहयोग से यह  ट्रेनिंग आर्गनाइज कर अपनी टीम को तैयार करेंगे और निर्धारित समय से पहले ही इस प्रोजेक्ट को कम्पलीट करेंगे- CSC SPV

अतः आप सभी VLES से अनुरोध है की जल्द से जल्द अपने Digital Seva पोर्टल पर Census 2019 Survey Form में अपने 10 Enumerator के साथ आपने आप को AS A Supervisor रजिस्ट्रेशन करना सुनिश्चित करे ताकि दिए गए डेटा के अनुसार आपके जिले में जल्द से जल्द ट्रेनिंग आयोजित की जा सके l

Registration की प्रक्रिया जानने के लिए नीचे दिए विडियो को Watch करे-

CSC आर्थिक जन गणना 2019 की सम्पूर्ण जानकारी हेतु नीचे दिए गए विडियो को Watch करे:

Vle Registration Link: https://services.csccloud.in/survey/default.aspx

जैसा की आप सभी जानते है की हाल ही में Mospi ने csc spv के साथ एक MOU Sign किया है जिसके बाद अब भारत की जो सातवी आर्थिक जनगड़ना जो है वो CSC SPV की देख-रेख में होनी है और उसके लिए cSC को लगभग 15 लाख लोगो को इस काम के लियें तैयार करना है

चुकी CSC SPV के पास देश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगभग 3 लाख की संख्या में कंप्यूटर और इन्टरनेट का ज्ञान रखने वाले vles पहले से ही मौजूद है इसलिए csc ने निर्णय लिया है की ग्राम पंचायत लेवल पर सम्पूर्ण सर्वे का काम csc vle द्वारा अपने नीचे 10 enumetors को नियुक्त करके करवाना है

ENUMRATOR कौन बन सकता है , इसका क्या काम होगा ?

सीएससी का Vle जिसको भी Enumrator बनाता है , उसका कार्य होगा लोगों के घरों तक जाना आर्थिक सर्वे का कार्य करना , लोगों की जानकारी लेना और उस जानकारी को अपने Supervisor तक पहुंचाना ।

Enmurator कोई भी भारतीय नागरिक बन सकता है , लेकिन इसके लिए उस व्यक्ति का उसी ग्राम पंचायत का होना जरूरी है जिस पंचायत में कॉमन सर्विस सेंटर है , ग्राम पंचायत में कॉमन सर्विस सेंटर का संचालक उसकी नियुक्ति करेगा ।

SUPERVISOR कौन होगा ,इसका क्या कार्य होगा ?

वह व्यक्ति Supervisor बन सकता है , इसके लिए इसका भी उसी ग्राम पंचायत का होना जरूरी है जिस ग्राम पंचायत में कॉमन सर्विस सेंटर संचालक इस की नियुक्ति करेगा । Supervisor को कंप्यूटर संचालन की जानकारी होनी अनिवार्य है ।
Supervisor का कार्य Enumrator के द्वारा दी गई जानकारी को ऑनलाइन करना होगा ।

ENUMRATOR OR SUPERVISOR को कितनी मिलेगी सैलरी ?

आर्थिक जनगणना 2019 का कार्य करने वाले लोगों को सरकार के द्वारा एक निश्चित राशि दी जाएगी । सर्वे करने वाले Enumrator/Supervisor को मेहताने के तौर पर यानी सर्वे करने के लगभग ₹15 से ₹20 प्रति परिवार दिए जाएंगे । यदि हम भारत देश की बात करे तो इसमें ही केबल 20 करोड़ परिवार मौजूद है ,यानी इसके उपर लगभग 300 करोड़ से भी अधिक रुपये का खर्च आएगा ।

COMMISSION STRACTURE  FOR CSC VLE SUPERVISOR

3.50 रुपिया घरों के लिए

4.50 रुपिया छोटे दुकान के लिए

6.50 रुपिया फैक्ट्री के लिए

COMMISSION STRACTURE  FOR ENUMERATOR

10 रुपिया घरों के लिए

16 रुपिया छोटे दुकान के लिए

20 रुपिया फैक्ट्री के लिए

Qualification:- अगर बात करे Qualification की तो mospi चाहती है की यह काम केवल Graduate पास लोगो के माध्यम से करवाया जाये  जबकि csc चाहता है कि इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10th या 12th रखी जाये ताकि सारे vles इसमें काम कर सके

और इसके लिए सरकार राजी भी हो गयी हैl

जिनको मिनिस्ट्री की तरफ से 15,000/ माह सैलरी दिए जाने का विचार है किन्तु csc चाहता है की ये रकम प्रति ट्रांजेकशन बेस्ड लगभग 20 से 30 रूपये के बीच होनी चाहिए जिससे जो vle और उनका स्टाफ काम कर रहे है वो ज्यादा से ज्यादा काम करने के लिए प्रेरित हो, हमारे जो बहुत मेहनती बच्चे है उनकी Income काम न करने वालो की तुलना में अच्छी हो और प्रोजेक्ट को जल्द ख़तम किया जा सके

हालाँकि दोनों स्थिति में जो पूरा पेमेंट है वो vle के Digital सेवा पोर्टल से जुड़े खाते में ही भेजा जायेगा जिसके बाद vle अपने नीचे काम करने वाले लोगो को वितरित कर सकेंगे

कबसे तो- भारत की जो जनगड़ना का काम है वो संभवतः April 2019 से स्टार्ट होना है जिसके लिए अभी Pre Pilot ट्रेनिंग स्टार्ट कर दी गयी है, जिसमे पहले state लेवल ऑफिसर्स अपने District लेवल ऑफीसर्स (जैसे ही – District Managers और vle Society) को ट्रेनिंग देंगे फिर डिस्ट्रिक्ट लेवल अधिकारी vles और उनके निचे काम करने वाले enumators को ट्रेन करेंगे जिसके बाद कुछ जिलो में As a pilot स्टार्ट करेंगे और सफल होने पर इसको सारे vle के लिए खोल दिया जायेगा

हलाकि उन enumators को vle द्वारा भी ट्रेनिंग दी जा सकती है और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें बदला भी जा सकता है

तो  बता दे कि जनगाड़ना का जो पूरा काम है वो csc द्वारा develop किये गए एक मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से किया जायेगा जो संभवतः csc द्वारा प्रदान किये जाने वाले टेबलेट्स में पहले से ही इनस्टॉल होगा और उस टेबलेट पर जो ये एप्लीकेशन जो है वो डिफाल्ट रूप से सेट होगा

हलाकि ये csc के ऊपर है की आधार मशीन की तरीके से टेबलेट vle को खरीदने पड़ेंगे या फ्री दिए जायेंगे

हलाकि अभी तक की जानकारी के अनुसार ये टेबलेट्स vle को csc की तरफ से मुफ्त दिए जायेंगे जिन्हें काम ख़तम होने के बाद District/State ऑफिस में जमा कराना होगा या vle के मोबाइल को Register कर Mobile पर ही इसको चालू करने की अनुमति दे दी जाएगी l