CSC Whatsapp Scam Fraud, Safety tips for CSC Vle

CSC VLE Whatsapp Scam Fraud, Whatsapp Otp Scam Fraud, Whatsapp Group Safety tips: दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! अथवा एक आम नागरिक और आप या आपका परिवार के कोई सदस्य Whatsapp का उपयोग करते है! अथवा किसी न किसी Whatsapp Group से जुड़े है! तो आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से जरुर पढियेगा क्यूंकि यहाँ हम आपको Whatsapp के माध्यम से चल रहे Scam and Fraud के प्रकार व उनके बचाव के उपाय के विषय में विस्तार से बताने वाले है! और ऐसे में यदि आप एक CSC Vle है! तो आप सभी को खासकर यह जरुर जानना चाहिए! क्योंकि आप सभी किसी न किसी Whatsapp Group में जरुर जुड़े होंगे!

CSC Vle Whatsapp Safety Tips

Types of Whatsapp Scam / Whatsapp Fraud के प्रकार

  1. Whatsapp Group Scam
  2. Whatsapp OTP Scam
  3. New Whatsapp Dating Scam
  4. Whatsapp Gold Scam
  5. Whatsapp Lottery Scam
  6. Spam Link, Whatsapp message Scam

CSC Vle हो रहे सबसे ज्यादा Whatsapp Scam के शिकार

दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! और आप अभी तक इस Whatsapp Scam Fraud का शिकार नहीं हुए है! तो सबसे पहले तो आपको बधाई और साथ ही इस पोस्ट को पूरा ध्यान से जरुर पढियेगा! और बाकी vles तक भी जरुर पंहुचा दीजियेगा! ताकि इस Whatsapp Scam से हम लोग ज्यादा से ज्यादा CSC Vle को बचा सके! क्यूंकि यह Whatsapp Froud का सबसे ज्यादा शिकार CSC Vle को ही बनाया जा रहा है!

csc vle whatsap paytm scam fraud

Whatsapp group Scam Fraud with CSC Vle

दोस्तों चुकी सबसे ज्यादा vles को Whatsapp Group Scam के जरये ही चुना लगाया जा रहा है! इसलिए हम यहाँ सबसे पहले Whatsapp Group Scam के बारे में आपको बताने वाले है! तो दोस्तों जैसा की आप सभी CSC Vle किसी न किसी Whatsapp ग्रुप में जुड़े होंगे! या कई ग्रुप आपने बनाये होंगे! और ज्यादातर vles CSC Topic से मिलते जुलते Group में इसलिए ज्वाइन हो जाते है! ताकि उनको CSC से सम्बन्धी नयी जानकारी सबसे पहले मिल जाये! इस चीज को जानते हुए Fraud करने वाले भी बहुत होशियार हो गए है! इसलिए वे भी इन CSC Vle ग्रुप का हिस्सा बनकर इसमें Fraud /Scam कर लोगो को कंगाल करने लगे है!

कैसे होता है Whatsapp Group Scam

New whatsapp scam अथवा Whatsapp group Scam को अंजाम देने के लिए सबसे पहले तो! Fraudsters CSC Vle के Group में Group Link / QR Code के माध्यम से ज्वाइन करते है! फिर उसमे अपना Fraud Message/ Spam Link/ Offer/ सरकारी लाभ/ नकद राशी ट्रान्सफर आदि! के दावे या Bank Bc / Aadhaar Center/ paytm Agency/ Amazon Delivery Franchise / GST Kendra आदि देने दावे के साथ Massage किया जाता है! जिसमे अधिकांश Vles Link पर क्लिक कर अपना जानकारी साझा कर देते है! जो कुछ दिन बाद उसी जानकारी के आधार पर उनको Bank आदि से फ़ोन / या Paytm आदि में Payment Reqeuest सेंड किया जाता है! और काफी Vles जानकारी के भाव या जल्दबाजी में Payment कर देते है! या ठगी का शिकार हो जाते है!

csc whatsapp group fraud

Admin Only Whatsapp Group में भी ऐसे होता है Scam

Froud व Spam की बढती घटनाओं को देखते हुए! आज की Date में बहुत से Whatsapp Group को Admin Only Posting Right दिया गया है! किन्तु ऐसे में भी इन फ्रॉड करने वाले लोगो द्वारा Bank Bc / Aadhaar Center/ paytm Agency/ Amazon Delivery Franchise / GST Kendra / बिना Finger Aadhaar Print जैसी तमाम योजनाओ का लालच देकर! Group में ज्वाइन Members को एक एक करके Massage भेजा जाता है! और बहुत ही बिस्वास दिला कर Payment ले लिया जाता है! और Payment Transfer होने के बाद! बेचारे CSC Vle का पैसा एक मिनट में लूट जाता है! और वह कुछ कर भी नहीं पता है! अतः इन सब फ्रॉड से बचाव के लिए हम यहाँ कुछ उपाय साझा करने वाले है! जिनको आप ज्यादा से ज्यादा अपने Vle Groups व परिवार के सदस्यों के साथ साझा कर! उन्हें सुरक्षित कर सकते है!

Whatsapp Scam Group Fraud Safety tips

  • Group में केवल Admin द्वारा पोस्ट किये गए Articles पर ही बिस्वास करे
  • ग्रुप के किसी अन्य सदस्य द्वारा पर्सनल भेजे गए सन्देश / लिंक को खोलने से पहले
  • उसके विषय में पता करे और भली भाति परिचित होने के बाद ही खोले
  • Whatsapp पर किसी अपरिचित द्बवारा ताये गए Payment को न करे
  • Whatsapp से Bank Bc / Aadhaar Center/ paytm Agency/ Amazon Delivery Franchise / GST Kendra / बिना Finger Aadhaar Print आदि लेने के चक्कर में न पड़े
  • जिन Whatsapp Group Admin से आप परिचित नहीं है ऐसे ग्रुप न ज्वाइन करे

Whatsapp OTP Fraud / Scam

दोस्तों Whatsapp OTP Scam Kya hai – Whatsapp OTP फ्रॉड के भीतर Scam या फ्रॉड करने वाले! आपके Whatsapp Account को Hack करने के लिए! आपको कोई लिंक भेजते है! या दुबारा से किसी नए फ़ोन पर आपका Whatsapp Number डाल कर Login करने का प्रयास करते है! जिसके बाद आपके पास एक OTP और Login Link आता है! और उसके ठीक बाद आपको आपके किसी दोस्त / रिश्तेदार/ या नए नंबर से Whatsapp पर ही Massage आता है! या फ़ोन आता है की उन्होंने गलती से अपना कोई Digital OTP कोड आपके नंबर पर भेज दिया गया है! वे मेडिकल इमरजेंसी / ओपरेशन/ आदि के लिए Transaction आदि के बहाने के साथ रोना धोना भी स्टार्ट कर देते है!

कैसे होता है Whatsapp OTP Scam

जिसके बाद यदि आप वह नंबर उनको फॉरवर्ड कर देते है! या OTP बता देते है! तो आपका Whatsapp Logout हो जाता है! और Hacker आपके Secreat Chat / Photos को Leak करने के नाम पर आपको Black Mail कर पैसे की मांग करते है! और साथ ही आपके Contacts को आपके Accident या इलाज के लिए तत्काल रूपये की जरुरत! बता कर Paytm / Phone Pay / Account में पैसे मागवा लेते है! और लोग अचानक से ऐसा कुछ देखकर आपके नाम पर तुरंत पैसे भी भेज देते है!

Whatsapp OTP Scam Safety Tips

  • Enable Two-Step Verification
  • Dont Share OTP With Anyone
  • Dont Send Money to Unknown Persons

How to Enable Two-Step Verification in Whatsapp

  • Click On Three Dots (setting Menu)
  • Click On Setting Option
  • Tap on Two-Step Verification
  • Select Enable two-step Verification
  • You will get 6 Digits OTP
  • Enter Twice OTP fallowed by Email
  • After Email Confirmation your Twwo-step Verification Will Be Started.
  • and Whatsapp Also Ask For Password Frequently.

Whatsapp dating scams / New WhatsApp scam in 2021

Facebook, Tinder, Shadi डाट काम, व अन्य Dating Platforms के बाद! अब फ्राड व Scam करने वालो ने Whatsapp Dating Scam को अंजाम देना शुरू किया है! इस तरह से Scam का शिकार ज्यादातर पुरुष हो रहे है! जहाँ किसी नए नंबर से किसी लड़की की प्रोफाइल से सन्देश भेजा जाता है! और ऐसा Behave किया जाता है! की जैसे वो आपके अच्छे से जानती है या जानते है! और या ऐसा बोला जाता है आपको गलती से सेंड कर दिया! और बात चीत शुरू करने की कोसिस होती है! और ऐसे में लड़के लग जाते है पटाने की फ़िराक में और फिर करते है! Massage का रिप्लाई और reply करते ही Whatsapp Report Spam Option हटा के उसे एक Trusted Number मान लेता है! ऐसे फ्रॉड करने वाले आपकी डिटेल्स आपके सोशल मीडिया पेजेज से लेकर आपको बताते है! जिससे आपको लगता है इसको मेरे बारे में कैसे पता! फिर वो आपसे कुछ पैसे उधार/ रिचार्ज करवाने/ Shopping Bill भरने / या OTP बताने को कहते है! और OTP बताने के बाद की कहानी तो आपको पता है! इसलिए आप आगे जोड़ लीजियेगा :-D

Whatsapp Gold Scam

इस Whatsapp Gold Scam के भीतर लोग आपको कुछ Website या लिंक के माध्यम से Whatsapp Update करने के लिए बोलते है! जिसके बाद यदि आप उस लिंक पर क्लिक करते है! तो आप का वायरस वाला Whatsapp Update हो जाता है! जिसके बाद आपका Whatsapp Account का Access Hacker के पास चला जाता है! इससे बचने के लिए आप अगर Android Mobile चलते है! तो Playstore से ही App को अपडेट करे! व Forwarded Massage में दिए लिंक पर क्लिक न करे!

Whatsapp lottery scam / Whatsapp KBC Lottery Fraud

इसमें आपको एक Recorded Voice Massage के द्वारा बताया जाता है! की हम Whatsapp से बात कर रहे है! और आपका नंबर Whatsapp International Lottery / Lucky Draw में चुना गया है! और आपका पैसा State Bank of India Mumbai आदि में भेज दिया गया है! और आपको बैंक मेनेजर का नंबर देकर! WhatsApp पर Massage करने को कहा जाता है! फिर आपसे कुछ Booking Ammount / Securty Deposit / Dispatch/ Money Transfer Charges/ Agreement आदि के नाम पर! पैसे की मांग या अन्य तरीके से फ्रॉड किया जाता है! CSC VLE Whatsapp Scam Fraud

Whatsapp scams message