CSC Vle Monthly Salary

Csc vle salary, csc vle good news, csc vle 2500 rupees monthly sallary, vle salary, csc vle society, csc vle को 1500 रु महिना वेतन,CSC vle 1500 rupees monthly salary, CSC vle vle registration kaise kare, csc vle ko kitani salary milati hain, vle salary payment, csc cadet salary, CSC cadet ki salary, CSC vle ko 3500 salaries, CSC vle ko monthly salary, CSC vle 1500/month salary, CSC vle 1500 rupees monthly salary, vle get 2500 rs / month salary, CSC vle registration 2020, vle sallery ग्रामीण भारत में CSC Network को मजबूत करने व तमाम सरकारी व गैर सरकारी योजनाओ को शहरो से दूर गाँव में रहने वाली जनता तक आसानी से पहुचाने के उद्देश्य से देश के प्रत्येक ग्राम पंचायत में न्यूनतम 1 Common Service Center की स्थापना की गयी थी!

Important Links

यह भी पढ़े: How to Open CSC Center

Useful: CSC Aadhaaar Center Registration

यह भी पढ़े: CSC Bank Mitra Center

CSC Vle Gram panchayat Bhavan Shifting vetan

किन्तु अब डिजिटल इंडिया मिशन के तहत सभी ग्राम पंचायतो से जुड़े तमाम कामो को ऑनलाइन फीडिंग व ग्राम पंचायत के सभी नागरिको के तमाम जरुरी काम करवाने के लिए पंचायत भवन में CSC Center की स्थापना हेतु! CSC and ITDA पंचायती राज विभाग के समझौते के जरिये CSC Network को न्याय पंचायत व ग्राम पंचायत के स्टार पैर फ़ैलाने जा रहे है! इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतो को जोड़ा जाना है! और ग्राम पंचायत के सभी कार्यो को CSC Center के जरिये पूरा किया जाना है! CSC Vle Monthly Salary

यह भी पढ़े: How to Shift CSC Center In Gram Panchayat

CSC Vle Gram Panchayat Portal for E Gram Swaraj Digitization and Panchayat Shifting Payment (2)

Gram Panchayat CSC Vle Monthly Salary 2500 Rs Mahina Vetan

सम्बंधित राज्य में ग्राम पंचायत भवन में तमाम सेवाए प्रदान करने वाले इन CSC Vle को अपनी सेवाए देने के एवज में प्रति पंचायत 2500 रूपये का भुगतान किया जायेगा! और एक CSC Center से आस पास की 6-7 ग्राम पंचायते जुडी होने के कारण केन्द्र संचालक CSC Vle की न्यूनतम आय निश्चित रहेगी! और साथ ही गाँव में लोग तमाम सेवाओ व सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे! CSC Vle Monthly Salary Source: (Live Hindustan)

CSC Vle Monthly Salary, 2500 Rs mahina Vetan, Application Vle Society

Panchayati Raj Vibhag – ग्राम पंचायतो के होंगे ये काम

  1. रिकॉर्ड का Digitization
  2. Data Input
  3. Gram panchayat के Register का रख रखाव
  4. E Gram Swaraj Portal
  5. ग्राम पंचायत विकास योजनाओ के प्रस्ताव
  6. Training
  7. प्रबंधन
  8. राज्य वित्त सम्बन्धी कार्य
  9. CM Dashboard
  10. State and Central वित्त पोर्टल
  11. परिवार रजिस्टर (Parivar register CSC)
  12. Birth and Death Certificate आदि

Every panchayat Vle Will Be Linked to Growth Center

सी एस सी को Local for Vocal की थीम पर Growth center के काम काज से जोड़ा जायेगा! उन्हें राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन प्रशिक्षण संस्थाओं से भी जोड़ा जायेगा! न्याय पंचायत स्तर पर Common Service Center के रूप में काम कर सकते है! इनकी इस भूमिका का भरपूर उपयोग किया जायेगा – त्रिवेन्द्र सिंह रावत, मुख्य मंत्री

Services Available In Gram Panchayat CSC Center – CSC Vle Monthly Salary

भारत सरकार के IT विभाग के अधीन काम करने वाले CSC Common Service Center के माध्यम से आज की तारीख में लगभग 300-400 से भी अधिक तमाम सरकारी व गैर सरकारी सेवाए प्रदान की जा रही है! जिसमे भारत सरकारी की निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा हेतु संचालित National Digital Literacy Mission प्रधान मंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता मिशन, मुफ्त 5 लाख तक के इलाज हेतु Ayushman Bharat Scheme, Old Age pension, Banking लेन देन के साथ आर्थिक जनगणना व तमाम सरकारी सहायता प्राप्त प्रोजेक्ट जैसे – समस्त ग्राम पंचायतो को तेज इन्टरनेट से जोड़ने हेतु भारत नेट Project आदि किये जा रहे है! अभी हाल ही में अधीनस्थ स्व चयन योग के परीक्षा फार्म भी CSC Center के जरिये ही भरे जा रहे है! CSC Vle Monthly Salary

यह भी पढ़े: CSC All Services With Comission List

इम्पोर्टेन्ट: CSC Services banner Poster Download

CSC Center को हर ग्राम पंचायत तक पहुचाने का लक्ष्य

Common Service Center के राज्य प्रभारी ललित बोहरा के मुताबिक अभी राज्य में Active CSC Vles की संख्या लगभग 6485 है! जिसे अब प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्टार पर पहुचाया जायेगा! हालाँकि इसमें अभी कुछ जगह नेटवर्क की दिककत आ रही है! बोहरा के मुताबिक CSC के पास मौजूदा समय में 300 से भी ज्यादा सेवाए उपलब्ध है! इस तरह CSC लोगो को घर पर सेवाए देने में अहम् भूमिका निभा रही है! साथ ही रोजगार भी उत्पन्न करने में अहम् भूमिका निभा रहा है!

ITDA व पंचायती राज विभाग के सहयोग से अब डिजिटल होगा ग्राम पंचायतो का सारा काम काज

ग्राम पंचायतो का सारा काम काज अब डिजिटल हो चूका है! जबकि किसी भी ग्राम पंचायत में विभाग की तरफ से कोई कर्मचारी नहीं है! जो ग्राम पंचायतो के जरुरी सभी कार्यो को ऑनलाइन पूरा कर सके! ऐसे में अब CSC Center का उपयोग कर ग्राम पंचायत विभाग के सभी कार्य व आम जन मानस को बिना भागदौड़ एक ही छत के निचे सभी सेवाए मिलेंगी और वे आसानी से सब काम करवा सकेंगे! इस प्रोजेक्ट के भीतर प्रत्येक कॉमन सर्विस सेण्टर को आस पास की 6-7 पंचायतो से जोड़ा जा रहा है! इस प्रोजेक्ट में पंचायती राज विभाग के साथ ITDA भी CSC की सहयोग कर रहा है! CSC Vle Monthly Salary

CSC Starts Services delivery at Nyay panchayat, renovation of panchayat bhavan through csc vle society

State Covered

मौजूदा समय में इस प्रोजेक्ट के जरिये केवल उत्तराखण्ड राज्य में लगभग 650 CSC Center को ग्राम पंचायत भवन से जोड़ा जाना है! आप अपने राज्य की ग्राम पंचायत में शिफ्ट करने की अधिक जानकारी के लिए अपने CSC District Manager से संपर्क करे!-

1500 नए लोगो को मिलेगा रोजगार

मौजूदा समय में उत्तराखंड राज्य में इस योजना के तहत पंचायत स्तर पर स्थापित किये जाने वाले इन केन्द्रों के मध्याम से करीब 1500 लोगो को रोजगार मिलेगा! पंचायत सचिव हरी चन्द्र सोम्वाल के मुताबिक CSC में प्रशिक्षित युवाओ की दरकार होगी और उन्हें ITDA, Panchayati Raj व CSC के माध्यम से वेतन दिया जायेगा! यदि इसके आलावा किसी अन्य स्टेट में यह सेवा चालू होती है! तो हम आपको सूचित करेंगे!

The objective of This Scheme

इस योजना के जरिये सरकार ग्राम पंचायत भवन में Bharat Net के माध्यम से Net connectivity को सुचारू रखने के साथ! पंचायती राज विभाग के पोर्टल पर Data Entry work करने में निपुण वर्क फ़ोर्स की नियुक्ति करना है! जिसके माध्यम से सरकार के डिजिटल इंडिया व इ ग्राम स्वराज के अपने को साकार किया जा सके! इसके लिए प्रत्येक न्याय पंचायत पर एक csc सेण्टर की स्थापित किया जा रहा है!