CSC BANK MITRA, CSC HDFC MINI BANK, HDFC KISOK BANIKNG, HDFC BANKING SERVICE, CSC BANKING SERVICES, IBA EXAM, VLE BANK, CSC VLE, VLE BANKING, CSC HDFC, HDFC BC, HDFC BANKING, CSC HDFC CSP, CSC HDFC CURRENT ACCOUNT

Common Service Centre- CSC e-governance India Limited or HDFC Bank के मध्य हुए समझौते के अनुसार देश में लगभग दो लाख CSC VLE को HDFC BANK के BC-CSP या BANKING CORRESPODENT के रूप में कार्य करने का अवसर मिलेगा!

तो पूरे देश में लगभग तीन लाख सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर सक्रिय हैं जिनमें से लगभग दो लाख CSC VLE को HDFC BANK के CSP के तौर पर कार्य करने का मौका मिलेगा जिसके द्वारा वह अपनी ग्राम पंचायत के कमजोर वर्ग के पेंशनभोगियों, गरीब किसानों और छात्रवृत्ति व विद्यार्थियों के छोटे-मोटे लेनदेन कर पाएंगे, और इन सभी सेवाओं का लाभ अपनी ग्राम पंचायत के आसपास के लोगों को देंगे और जिस से आपकी आमदनी में भी अच्छा खासा इजाफा हो जाएगा !

CSC HDFC Mini Bank खोलने के लिए तो आपको उसके लिए क्या करना होगा ?

  1. पहले आपको CSC के द्वारा एक बैंक मित्र का पंजीकरण करना होगा उस बैंक मित्र के पंजीकरण के लिए आपको दी गई Website Link पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा!
  1. रजिस्टर करने के बाद आपको IIBF BANK BC EXAM के लिए Apply करना होता है!
  2. और यह करने के बाद आपको अपने जिले के CSC DISTRCT MANAGER को कॉल करके अपना HDFC CURRENT A/C खुलवाना होता है l आप आपने जिले के डिस्ट्रिक्ट मेनेजर की जानकारी निचे दिए गए लिंक से निकल सकते हो
  3. उसके बाद आपको IIBF CENTER पर जाकर ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी!
  4. वह परीक्षा पास होने के बाद ही आप CSC के द्वारा किसी भी बैंक के साथ BC के रूप में कार्य कर सकेंगे!

अब हम बात कर लेते हैं कि जिन लोगों ने पहले से IIBF एग्जाम अर्थात बैंक मित्र का एग्जाम दे रखा है वह लोग बैंक बीसी के लिए कैसे पंजीकरण करेंगे ?

यदि आप एक CSC VLE नहीं है तो दिए गए लिंक से बिलकुल फ्री में एक CSC VLE बन सकते है: Click Here

उसके लिए आपको बैंक मित्र ही की वेबसाइट पर नीचे दिए गए लिंक-Vle Registration
पर क्लिक करके जाना होगा और वहां पर VLE Registration पर क्लिक करना होगा यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे!
Registration Type
1- EXISTING
2- New User
आपको New User पर क्लिक कर देना होगा हम आपको !

यहां पर कुछ आवश्यक कागजात की लिस्ट दे रहे हैं जो कि आपको अपने पास CSC HDFC BANK BC के लिए पंजीकरण करते समय होना अनिवार्य हैं उनको आप पहले ही स्कैन करके अपने कंप्यूटर में रख लीजिए ताकि पंजीकरण करने में आपको किसी समस्या का सामना ना करना पड़े !

आपको यह सभी कागजात बहुत ही अच्छी क्वालिटी में (JPEG/ PNG) में Scan करके अपने कंप्यूटर में रखने होंगे:-

  1. आवेदक का फोटो (Size 25 से 50 KB)
  2. प्रूफ आफ सेटेलमेंट अकाउंट (ओरिजिनल बैंक पासबुक अर्थात चेक) (Size 50 से 100 KB)
  3. प्रूफ आफ आईडी एंड प्रूफ आफ ऐड्रेस (आधार कार्ड वोटर आईडी ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट इत्यादि (Size 50 से 100 KB)
  4. बैंक मित्र सेंटर इन साइड एंड आउट साइड फोटो लोकेशन टैग सहित (इसमें आपको अपने सीएससी सेंटर जहां पर चला रहे हैं या बैंक मित्र का कार्य करना चाहते हैं वहां का Longitude और Latitude सहित Outside और Inside का फोटो (Size 50 से 100 KB)
  5. सेविंग अकाउंट बैंक/ कैंसिल चेक (Size 50से 100 KB)
  6. Higher Educational Qualification
  7. Original Copy Of IBA Certificate
  8. पैन कार्ड
  9. NOC-नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट Original Scan Document (Size 50- 100 KB)

अब जब जहां पर आप Continue करेंगे तो यहां पर आपको अपने DIGITAL SEVA PORTAL के माध्यम से लॉगइन करना होगा !
Login करने के पश्चात आपके सामने एक विंडो खुल कर आएगी जहां पर आपको यह सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप फिल करनी होगी और जब आपसे एक ऑप्शन आएगा जहां पर BANK BC के बारे में जानकारी मांगी जाएगी यहां पर आपको जिस भी बैंक से BC लेना है उस बैंक की पूरी जानकारी आपको भर देनी है!

जैसे कि आपको HDFC BANK KIOSK BANK लेना है तो आपको BANK BC फील्ड में सारी जानकारी उसी बैंक से संबंधित आपको भरनी है ताकि जब भी उस बैंक से डिटेल मांगी जाए तो आपकी सारी डिटेल मैच हो जाये, सारी जानकारी भरने के पश्चात आपको सबमिट करना होगा सबमिट करने के बाद आपको एक रिफरेंस नंबर जनरेट हो जाएगा जो आप अपने पास सुरक्षित रख लीजिए और यह नंबर आपको आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी प्राप्त हो जाएगा!

VLE का HDFC BANK BC CURRENT A/C कैसे खुलेगा

और इतना प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद CSC DISTRICT MANAGER आपका HDFC CURRENT A/C खोलेंगे और इसके लिए आप CSC DISTRICT MANAGER के ऑफिस जा सकते हो या वो खुद आपके सेण्टर पर आयेंगे

CSC VLE को आपने CURRENT A/C में कम से कम कितने पैसे रखने पड़ेंगे

CSC VLE HDFC BANK CURRENT A/C  खुलवाते समय न करे ये गलतिया

  1. CSC Bank Mitra Registration Portal पर दि गयी जानकारी और HDFC BANK CURRENT A/C अथवा HDFC VLE SMART ACCOUNT खुलवाने के दि गयी जानकारी का MATCH ना करना
  2. CSC VLE HDFC SMART APPLICATION खुलवाने के लिए पुराना अथवा BLACK AND WHITE आधार की कॉपी देना
  3. CSC VLE HDFCCURRENT AC खुलवाने के लिए PAN CARD की BLACK AND WHITE कॉपी देना
  4. आपके PAN CARD से HDFC SIGNATURE कार्ड पर किये गये sIGNATURE का मैच ना करना
  5. CSC VLE BUSINESS START DATE OF OPERATIONS में MONTH और yEARS दोनों लिखना

CSC VLE HDFC BANK CURRENT A/C  खुलवाते समय क्या करे

  1. CSC Bank Mitra Registration Portal पर दि गयी जानकारी और HDFC BANK CURRENT A/C अथवा HDFC VLE SMART ACCOUNT खुलवाने के दि गयी जानकारी बिल कुल SAME होनी चाहिए EVEN आपका eMAIL ID, MOBILE नंबर भी
  2. CSC VLE HDFC SMART APPLICATION खुलवाने के लिए अपने आधार की नवीनतम कलर ई आधार की कॉपी देना
  3. CSC VLE HDFCCURRENT AC खुलवाने के लिए PAN CARD की कलर फोटो कॉपी देना
  4. आपके PAN CARD से HDFC SIGNATURE कार्ड पर किये गये sIGNATURE बिलकुल एक जैसे रखे
  5. CSC VLE BUSINESS START DATE OF OPERATIONS में MONTH और yEARS दोनों में ना लिखे जैसे अगर आप किसी स्थान पर दो साल से बिजनेस कर रहे है तो वाहन पर आपको सिर्फ 2 yEARS 0 MONTHS लिखना है ना कि 2 YEARS 24 MONTHS

CSC VLE HDFC BANK मित्र के रूप में कौन कौन से काम कर सकते है डिजिटल सेवा पोर्टल पर काम कैसे करना है

Bank mitra commission csc vle commission in hdfc bank csp

यदि आपका CSC VLE CURRENT A/C APPLICATION रिजेक्ट हो जाये तो क्या करे

यदि आपका HDFC BANK BC आवेदन फार्म रिजेक्ट हो जाता है तो आपको अपने जिले के डिस्ट्रिक्ट मेनेजर के पास जाके अपना HDFC BANK BC CURRENT AC खुलवाने के लिए आवेदन करना पड़ेगा

डिस्ट्रिक्ट मेनेजर मोबाइल नंबर एंड ईमेल लिस्ट : cLICK hERE