CSC Vle को मिली बड़ी सफलता – यू पी पंचायत भारती प्रक्रिया में बड़ा बदलवा

प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक पंचायत सहायक व कम्प्यूटर ऑपरेटर भर्ती व प्रत्येक पंचायत भवन में एक जैन सेवा केंद्र की स्थापना की घोषणा के बाद से Up Panchayat sahayak cum data entry operator bhari 2021 के भीतर कोई कम्प्यूटर सर्टिफ़िकेट ना लिए जाने व CSC Vle (Jan Seva Kendra) संचालक को वरीयता दिए जाने! को लेकर चल रही csc vle की कोसिसो को माननीय पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी के आवेदन फ़ॉर्म में कम्प्यूटर सर्टिफ़िकेट हेतु जानकारी माँगे जाने व आवेदन फ़ॉर्म को संसोधन कर रसीद देने की व्यवस्था के निर्देश देने के बाद कुछ सफलता मिलती दिखाई दे रही है!

आवेदन फ़ॉर्म में हुआ संसोधन

संसोधित आवेदन फ़ॉर्म download करने के लिए यहाँ क्लिक करे 

माननीय पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी का बयान

पंचायत सहायक कम डेटा एंट्री भर्ती प्रक्रिया में कोई कम्प्यूटर सर्टिफ़िकेट अनिवार्य ना किए जाने की vles की बात को अमर उजाला द्वारा प्रकासित करने के बाद अमर उजाला से बातचीत में माननीय भूपेन्द्र सिंह चौधरी पंचायती राज मंत्री ने बताया की इस भर्ती में ccc अनिवार्य किए जाने की बात कही गयी थी! दिखवाते है कैसे छूटा है ! साथ ही आवेदन फ़ॉर्म जाम करने पर पावती रसीद जारी किए जाने के भी निर्देश दिए! इस पोस्ट के लिखे जाने तक सरकार की तरफ़ से फ़ॉर्म में पावती रसीद का कलम बढ़ा दिया गया है! अब csc vle को उम्मीद है की सरकार बहुत जल्द ही उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों / योगदान व माँगो को सुनकर उनके साथ न्याय करेगी!

csc panchayat operator bharti