CSC Uidai Shishu Aadhaar (Child Aadhar) Enrolment Service

CSC Shishu Aadhaar Project: how to apply for new aadhar card for my child ,new born child aadhaar enrollment, aadhaar for my child, child aadhar card, aadhar car kaise banaye, shishu aadhar scheme, shishu aadhar,child aadhar: नमस्कार दोस्तों अगर आप CSC VLE है! तो ऐसे में आप सभी के लिए एक बहुत बड़ी गुड न्यूज़ है! एक बहुत अच्छी खबर है! दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है इसलिए सी के माध्यम से आधार अपडेशन सेंटर यानी कि CSC Aadhaar UCL Center का काम किया जा रहा है! काफी समय से लेकिन उस तो अभी जो नया अपडेट निकल कर आ रहा है! उस के माध्यम से बहुत सारे States में सीएससी के माध्यम से आधार शिशु आधार प्रोजेक्ट के भीतर नए बच्चों के जो आधार जो जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों के नए आधार बनाने का काम भी सीसी के माध्यम से किया जा रहा है! तो आज इस आर्टिकल में हम आपको डिटेल से इस प्रोजेक्ट के बारे में बताएंगे! कि कैसे आप जो है कैसे CSC के माध्यम से CSC चाइल्ड आधार या शिशु आधार बनाने का काम कर सकते हैं! और यह प्रोजेक्ट कौन कौन से स्टेट में Live! है!

 नोट: लेकिन दोस्तों आगे बढ़ने से पहले आप सभी को यह जरूर से याद रखना है! कि आधार सर्विस व बैंक बी सी सर्विसेज़ के लिए कोई पैसा नहीं पड़ता है! अगर आपसे कोई भी पैसे की मांग करता है!तो उसकी जानकारी अपने स्टेट टीम को अवश्य दें! और किसी को कोई भी पेमेंट ना करे इससे आपको नुकसान हो सकता है!

What is Shishu Aadhaar Scheme?

दोस्तों अगर आप शिशु आधार (CSC Shishu Aadhar) बाल आधार ( CSC Baal Aadhaar) और चाइल्ड आधार (CSC Child Aadhaar) शब्दों से कंफ्यूज हो रहे हैं! तो आपको दोस्तों बता दें कि यूआईडी Uidai Aadhaar के द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे जिनकी फिंगरप्रिंट्स वगैरह Capture नहीं हो पाती है! उनका आधार कार्ड सिर्फ उनका एक फोटोग्राफ लेकर और माता-पिता के आधार कार्ड के साथ में लिंक करके बनाया जाता है! ऐसे आधार को अलग आधार से पहचान देने के लिए अलग Indentify करने के लिए Shishu Aadhaar, Baal Aadhaar( बाल आधार) या  Child Aadhaar चाइल्ड आधार के नाम से जाना जाता है!

तो अगली बार अगर आप इन तीनों नामों में से कोई नाम सुनते हैं! तो आप बिल्कुल भी कंफ्यूज ना हो इसका मतलब यह है! कि ऐसा आधार जो जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए बनाया जाना है! जिनका अभी जन्म हुआ है या जिनके फिंगरप्रिंट सभी Capture नहीं किए जाने हैं! उनकी 5 साल की उम्र पूरी होने के बाद इनके Shishu Aadhaar में फिंगरप्रिंट अपडेट कर लिए जाएंगे! और यह आधार जो है रेगुलर आधार के रूप में कन्वर्ट हो जाएगा!

csc bal aadhaar child aadhaar project vle society

Documents required for Bal Aadhaar Enrollment

दोस्तों एक शिशु आधार बालाघाट ए चाइल्ड आधार बनवाने के लिए आपको केवल दो डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है! तो ऐसे में अगर बच्चे का जन्म इसी अस्पताल में हुआ है! तो ऐसे में आप उसका बर्थ सर्टिफिकेट या फिर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज स्लिप चाइल्ड जो भी बच्चा है! कि किसी स्कूल में पढ़ रहा है! तो उसका स्कूल आईडी कार्ड वगैरह लगा सकते हैं!इसके साथ में आपको एक माता या पिता में से किसी का आधार कार्ड देना होता है! क्योंकि बच्चे का फिंगरप्रिंट नहीं लिया जाता है तो ऐसे में माता-पिता की आधार के साथ में ही बच्चे का आधार लिंक रहता है !

  • child’s birth certificate or the discharge slip you received from the hospital
  • The Childs School Identity
  • Mother or father Aadhaar Card is enough to enroll your child for Aadhaar

child's birth certificate or the discharge slip you received from the hospital is enough to enroll your child for Aadhaar vle society

Validity of Shishu Aadhaar (Child Aadhaar)

Child Aadhar or Bal Aadhar can be used till that child attends the age of five years after the five years mandatory biometric update is required in order to further use the Aadhar card.

1 Child Aadhaar शिशु आधार या बाल आधार 5 वर्ष तक के लिए मान्य रहता है ! जिसके बाद बच्चे को अपना बायोमैट्रिक अपडेट करवाना पड़ता है! जिसके बाद ही वह आधार कार्ड आगे यूज किया जा सकता है या एक्टिवेट रह सकता है!

after 5 years mandator update required for shishu aadhaar

CSC Child Aadhaar Enrollment Process

csc के माध्यम से 0-5 वर्ष तक के बच्चों के शिशु आधार (बाल आधार) चाइल्ड आधार कार्ड बनाने के लिए! टैब्लेट के माध्यम से बच्चे का फ़ोटो लेने के बाद माता पिता में से किसी एक का आधार कार्ड नम्बर व fingerprint कैप्चर के साथ अस्पताल द्वारा जन्म प्रमाण पत्र या डिस्चार्ज delivery स्लिप या स्कूल आयडेंटिटी कार्ड ज़रूरी होता है! इस कार्ड को बनाने का पूरा काम टैब्लेट के माध्यम से हाई किया जाता है!

csc child aadhaar enrollment process

Bal Aadhaar Card Application Form  csc vle society new gif

Children’s Day Celebration At CSC Child Bal Aadhaar Enrollment Center

CSC Shishu Aadhaar (Child Aadhaar enrollment) celebration on Bal Divas

Only csc can do this Sishu Aadhaar enrolment and children’s day celebrations in East Godavari AP ⁦

csc shishu aadhaar baal aadhaar project celebration

Bal Divas Celebration at CSC Child Enrollment Center

Sishu Aadhaar celebrations by CSC VLE across AP for children’s day special drive for enrolment of children 

Sishu Aadhaar celebrations by CSC VLE across AP for children’s day special drive for enrolment of children Baby vle society

Important Links

CSC Aadhaar UCl Center Full Process : Click here 

सी एस सी चाइल्ड आधार प्रोजेक्ट की फ़ुल इन्फ़र्मेशन हेतु यह click करे csc vle society new gif

aadhar card,aadhaar,baal aadhaar card online registration,aadhaar for my child,baal aadhaar,new born child aadhaar enrollment,aadhar card link,adhaar,how to apply for new aadhar card for my child,aadhar card online apply,aadhaar card,how to apply for baal aadhar,adhar,aadhar car kaise banaye,bal aadhar card documents,change address in aadhar card,bal aadhaar,aadhar card download,e aadhar card,new bal aadhaar card 2020,child aadhaar,bal aadhar card