CSC UCL Bad News Uidai Regional Office

CSC Uidai Aadhaar Credential Hold, csc uidai, aadhar demographic service will be stopped, csc big update for stopped service, aadhar user credentials download, csc aadhaar center uidai, uidai closed our service on csc, uidai new update, csc aadhar operator registration service closed by uidai, csc aadhaar registration reopening, uidai & csc, दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! और आपने आधार UCL Center के लिए महीने दो महीने पहले Apply किया था! और इसके बाद कोई अपडेट न मिल पाने के कारण परेशान है! तो आज इस पोस्ट में हम आपको CSC की तरफ से Official रूप से बताये गए कारण व उपाय साझा करने जा रहे है! जिससे आप बिना परेशानी के अपना आधार सेण्टर खोल पाए! अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए Video को वाच करे अथवा पढना जारी रखे

Important Links

New CSC Center Registration Process: Click Here

CSC Aadhaar Center Apply online process: Click here

CSC Bank Mitra Apply online Process: Click here

How to get Static IP For CSC Aadhaar centre: Click Here

CSC Aadhaar UCL target Completed, New Target Allot होने के बाद बनेंगे नए क्रेडेंशियल

दोस्तों CSC Aadhaar UCL Team की तरफ से Rashmi Mishra जी के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार CSC Aadhaar UCL Target पूरा हो जाने के कारण! नए आधार Operator / Supervisor के Credentials बनाना बंद कर दिए गए है! अतः Uidai के तरफ से नया Target Allot होने के बाद ही नए Credentials बनाये जायेंगे!

csc aadhaar ucl target completed and uidai stoped making new credentials

2-3 महीने पहले CSC Aadhaar UCL Apply किया था अभी Uidai Operator Credential Hold

दोस्तों CSC UIDAI State Office Up से मिली जानकारी के अनुसार UIDAI द्वारा पिछले कुछ दिनों से UIDAI Regional office से New Vle का Credential नहीं बनाया जा रहा है! जिसके कारण जिन vles ने पिछले कुछ महीने में अपना CSC Aadhaar UCL Center के लिए रजिस्ट्रेशन किया है! उनका Mapping व Adhaar Ucl Software Registration नहीं हो पा रहा है! UIDAI Regional office से सम्बंधित vles का Credential File व Static Ip Whitelist प्राप्त होते ही ! उनको उनके पंजीकृत ईमेल / फ़ोन के माध्यम से सूचित किया जायेगा! तब तक धैर्य बनाये रखे!

CSC Uidai Aadhaar Credential Hold

क्या अब नहीं बनेंगे नए CSC UIDAI Aadhaar center?

नहीं, दोस्तों आप सभी को एक नया CSC Aadhaar Update center खोलने के लिए बिलकुल भी घबराने या परेशान होने की जरुरत नहीं है! Tyagi sir ने सभी CSC Vle को Bank Bc व सभी CSC Bank BC को Aadhaar UCL दिए जाने की घोषणा की है! इसलिए आप चाहे नए vle हो या पुराने! UIDAI की तरफ से नए Credential File आ जाने के बाद आपको बिना किसी खर्च के आपका Aadhaar UCL सेण्टर स्टार्ट हो जायेगा!

कब तक चालू होगा UIDAI New Aadhaar Operator Credential Creation

CSC Aadhaar UCL Team Up से मिली जानकारी के अनुसार – New Vle Aadhaar Operator Credential File के लिए Uidai की तरफ से नया टारगेट प्राप्त होने के बाद स्वतः काल या ईमेल के माध्यम से सूचित किया जायेगा! सभी आवेदन करने वाले vles की जानकारी CSC Team के पास उपलब्ध है! अतः आप सभी vle जिनका भी आधार सेण्टर Registration पेंडिंग है और कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है! तो आप नया टारगेट आने के बाद या CSC UCL Helpline पर संपर्क कर आवेदन की स्थिति की जानकारी कर सकते है!

Aadhaar UCL सम्बन्धी सहायता / सवाल हेतु कहाँ संपर्क करे

हाल ही में CSC SPV द्वारा आधार ucl की सेवाओ को और बेहतर ढंग से पहुचाने के उद्देश्य से CSC Aadhaar UCl Helpline for csc vle की शुरुवात की थी! जहाँ पर कॉल करके या दिए गए Emails पर अपनी डिटेल्स भेज कर आप अपने CSC Aadhaar UCl Center की जानकारी ले सकते सकते है! व CSC सम्बंधित किसी भी समस्या / सलाह के लिए आप प्रत्येक जिले में कार्यरत CSC District Manager से भी संपर्क कर सकते है!

CSC Aadhaar UCL Helpline Number Dedicated Helpdesk For Vles

Note: CSC Aadhaar UCL / Bank BC पूरी तरह से निशुल्क सेवा है! जिसके लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना होता है! यदि कोई भी पैसे की मांग करता है! तो उसकी जानकारी CSC Team के साथ साझा करे! व ऐसा कोई लेन देन न करे और सुरक्षित रहे!

धन्यवाद्!

Important Massage From CSC UIDAI UCL TEAM

Dear All, As we all aware of UCL process but if still you are having any doubts then please share the following details to respective Vle for Starting UCL service. Status of Vle Credential is attached on mail.

1-vle CSC से बैंक bc होना चाहिये

2-vle आधार NSEIT/SIFY सर्टिफाइड होना चाहिये

3-Static IP is Mandatory(ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ)

४-TPM बेस्ड लैपटॉप version minimum(१.2 और उससे ज्यादा)

Share below link to all the respective vles

प्रिय vle, आपको सूचित किया जाता है की आधार ucl एक्टिवेशन की सर्विस लाइव की जा रही है आपका कोसेंत फॉर्म हमें प्राप्त हो गया है यदि अपने HARDCOPY कूरियर नहीं की है अभी तक तो जल्द से जल्द हमें कूरियर या स्पीद्पोस्ट कर दे(फोटो पर सिग्नेचर एव दस्तावेज स्व हस्ताक्षरित होने चाहिये)बिना HARDCOPY के कंसेंट फ्रॉम मान्य नहीं है दी गयी गाइड लाइन के अनुसार आपको अपने सेण्टर पर समस्त चीजे उपलब्ध करानी है यह जल्द से जल्द सुनिचित कर ले इनके बिना मशीन रजिस्टर नहीं होगी

सर्वप्रथम निचे दिए लिंक पर अपनी static IP उपलब्ध करिए

१-Internet broadband connection static IP update लिंक (Uttar Pradesh Vles Only)

यह फॉर्म केवल उत्तर प्रदेश राज्य के vles द्वारा ही भरा जाए, यदि आप किसी अन्य राज्य से VLE है तो कृपया अपने राज्य के csc अधिकारी से सम्पर्क कर – अपने राज्य का Static Ip Updation Form प्राप्त करे! अथवा CSC Aadhaar UCL Registration पोर्टल से Update करे

https://docs.google.com/forms/d/12u0cPpWiRgmmASnKZkhM0ZnkEww-ppTagLFgreXPyxU/edit (For UP Only)

2-Verifier का डॉक्यूमेंट(सरकारी नौकरी से सेवानिवृत कर्मचारी सी या सी ग्रेड से उपर)

(retierment के पेपर,आधार कार्ड की कॉपी,verifier का बायोडाटा,एक फोटो)(मशीन रजिस्ट्रेशन के वक्त आवश्यक है)(बायोडाटा में verifier का नाम,पिता का नाम,सेवानिवृति पर पद,जन्म तिथि,verifier का पता)

३-हार्डवेयर(सिंगल आईरिस और सिंगल फिंगर प्रिंट),GPS डिवाइस,कलर प्रिंटर

४-सेण्टर पर कैमरा लगा होना चाहिये, पुलिस वेरिफिकेशन(३ महीने से पुराना नहीं होना चाहिये)

५-लैपटॉप (कॉन्फ़िगरेशन निचे दी गयी है)

• Laptop with minimum Core i5 processor 2.0 GHZ (9th Gen or higher) OR AMD Ryzen 5 (3000 series or higher), 8 GB RAM, TPM 2.0 or Higher(Mandatory) and Windows 10 64 bit.”

६-व्हीलचेयर

७-सेण्टर पर टॉयलेट की व्यवस्था

८-सेण्टर पर टोकन की व्यवस्था

आधार सॉफ्टवेयर लिंक

Concent Letter Hardocpy भेजने का पता- (For UP Only)

CSC eGovernance Service India Ltd

2/496 Vijay Khand Gomti Nagar

Near St jospeh hospital Lucknow

UP-226010

नोट=static IP कन्फर्म होने के बाद हम स्वय आपसे संपर्क करेंगे अनावश्यक फ़ोन मत करे static इप सही कन्फर्म करके अंकित करे गलत पाए जाने पर आपकी प्रक्रिया निरस्त हो सकती है लैपटॉप TPM version के अनुसार होना चाहिये

Consult form upload link- Click Here

UCL Software and Operator Credential sheet.

https://upload.uidai.gov.in/view/download/download.php?f=AadhaarEnrolmentClient-full-win-3.3.4.2.85-1-windows-32-WL.zip

registrar file.

https://drive.google.com/drive/folders/1314j83Qng2SQ-8-AsQ1xbyw0-_Ono4H6?usp=sharing

Proxy File link

https://drive.google.com/file/d/1mhlQS19ckP55mW9zIZEWSWykIBJf7XNt/view?usp=sharing

IRIS DEVICE CSC से नहीं ली तो क्या नहीं मिलेगा CSC Aadhaar Center

दोस्तों अगर आप एक CSC VLE है और आपने CSC Aadhaar Center के लिए Apply किया हुआ है! तो आप सभी को CSC UCl चलाने के लिए Operator Login में IRIS Scanner की आवश्यकता होती है! और बिना इस Device के आप CSC Aadhaar UCL Software की Onboarding / Activation व उपयोग नहीं कर पाएंगे! अतः New CSC Aadhaar UCl Center Apply करने के साथ एक IRIS Device का भी आर्डर अवश्य कर ले!

क्या Online या Market से खरीदने पर नहीं Activate होगा UCL

हालाँकि आप IRS Device बाहर से भी खरीद सकते है! लेकिन हम आपको Recommond करेंगे की आप CSC Portal से ही ख़रीदे क्यूंकि CSC Portal पर उपलब्ध IRis Device CSC द्वारा Tested है! व सभी Devices में Supported है! इसके साथ ही बाहर मार्किट से खरीदने पर Aadhaar Mapping के लिए आपको उसका Inoice आदि उपलब्ध करवाना होता है! अतः परेशानी से बचने के लिए आप निचे बताये गए लिंक से CSC Iris Scanner Device खरीदने का प्रोसेस देख सकते है!

यह भी पढ़े: How to Order Iris Device From CSC

Kya DM / DC / State and Helpline सभी को Iris Scanner Purchase Invoice Mail Karni hai

नहीं दोस्तो, CSC UCL सम्बन्धी जानकारी के लिए CSC ने Dedicated Team लगा राखी है! और ज्यादातर लोगो का UCl UIDAI Regional Office से Credential न बन पाने के कारण पेंडिंग है! अतः बिना मतलब आपको CSC DM, Dc , State Head को Call करने या मेल करने की जरुरत नहीं है! आपका Credential बन जाने के बाद CSC UIDAI Team आपको Email या Phone के  माध्यम से स्वयं Contact करेगी!

क्या केवल 20000 लोगो को ही मिलेगा आधार सेण्टर / कितने Phase में खुलेंगे आधार सेण्टर

दोस्तों मौजूदा समय में CSC को UIDAI Aadhaar center Opening Target Last year में मौजूदा Active Bank BC की संख्या के अनुसार लगभग 20,000 केन्द्र खोलने का था! जिसमे से अभीतक लगभग 2500-3000 आधार Seva Kendra खोले जा चुके है! बाकि ये target पूरा हो जाने के बाद मौजूदा समय में कार्यरत CSC Bank BC की संख्या के हिसाब से इस Target को बढ़ाया जायेगा! अतः आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है! थोडा सा समय जरुर लगेगा किन्तु सभी को bank BC/ CSC UCL की सर्विस उपलब्ध की जाएगी ऐसा CSC CEO Dinesh Tyagi जी ने घोषणा की है!

POLICE VERIFICATION Expire हो गया तो क्या करे

यदि आपका Police verification Expire होने वाला है या हो गया है तो आप एक नए Police Veriffication के लिए आवेदन कर दीजिये ताकि UIDAI की तरफ से Rejection आने पर आप नया वाला उपलब्ध करवा सके