स्वतंत्रता दिवस पर इफ्फको का किसानो को बेहतरीन तोहफा

CSC IFFCO Price Cut 50 Rupees per bag, जी हां दोस्तों अगर आप एक किसान है या ग्रामीण क्षेत्र में

रहने वाले परिवार से सम्बन्ध रखते है या एक CSC VLE है तो दोस्तों यह आपके लिए बहुत अच्छी खबर है

की इस स्वतंत्रता दिवस प्रधान नरेन्द्र मोदी की स्पीच के बाद देश की सबसे बड़ी खाद और उर्वरक बेचने

वाली संस्था ने एक बार फिर से किसानो को अपने उत्पादों के मूल्य में कमी कर एक बेहतरीन तोहफा दिया

है, जिसका फायदा देश के लगभग 5 करोड़ किसानो को मिलेगा CSC IFFCO Price Cut 50 Rupees per bag

CSC IFFCO किन उत्पादों के मूल्य में हुयी कटौती

दोस्तों IFFCO के प्रबन्ध निदेशक डा यु एस अवस्थी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इफ्फको कंपनी द्वारा

अपने DAP और NPK खाद के दामो में 50 रूपये प्रति बोरी के हिसाब से कटौती की है, जिसका लाभ

देश के सभी किसानो को गुरूवार अर्थात 15 अगस्त 2019 से ही मिलना स्टार्ट हो जायेगा

अब क्या होंगी DAP और NPK की नयी कीमते

इफ्फको का कहना है की यह फैसला उन्होंने देश के किसानो के हित को देखते हुए लिया है, कीमतों में कटौती

से किसानो को महंगाई से लड़ने में मदद मिलेगी और इसके साथ ही उन्होंने इन उद्पादों की नयी कीमतों की जानकारी दी

जिसके अनुसार CSC IFFCO Price Cut 50 Rupees per bag

IFFCO DAP खाद की नयी कीमते

ताजा कटौती के बाद दोस्तों भारतीय बाजार में IFFCO DAP की कीमत कुल 1250 रूपये हो गयी है, और देश के सभी

किसनो को घोषणा के वक्त से ही इसी मूल्य पर उपलब्ध होगी, और आपको बता दे की इससे पहले इसी वर्ष DAP के मूल्य

को 1400 रूपये से घटा के 1300 किया गया था और अब दुबारा कटौती कर 1250 किया गया है

IFFCO NPK खाद की नयी कीमते

दोस्तों इफ्फको द्वारा खाद के कीमतों में कटौती के बाद NPK1 की कीमत 1200 रूपये हो गयी है जो पहले 1365 रूपये

से कम करके 1250 किया गया था और साथ ही NPK2 को 1375 से घटा कर 1260 किया गया था जिसे अब घटा कर 1210

रूपये कर दिया गया है

इसी तरह NPK फास्फेट को 1065 रूपये प्रति बोरी से घटा कर 1000 कर दिए गए थे जिन्हें अब 950 रूपये कर दिया गया

है और उर्वरक की 50 किलो ग्राम की होगी CSC IFFCO Price Cut 50 Rupees per bag

2022 तक किसानो की आय बढ़ने में होगा मददगार: अवस्थी.

इतना ही नहीं दोस्तों स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजा रोहण करने पहुचे अवस्थी ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र

मोदी के 2022 तक किसानो की आय को दोगुना करने के संकल्प को दुहराते हुए कहा की IFFCO उसमे

अपनी अहम भूमिका निभाता रहेगा और किसानो के भलाई के लिए तनमन धन से मजबूती से खड़ा रहेगा,

और इस फैसले के बाद किसानो की खेती की लागतो में कमी आयेगी CSC IFFCO Price Cut 50 Rupees per bag

CSC VLE को कैसे मिलेगा फायदा

दोस्तों यदि आप एक CSC VLE है और आप CSC के माध्यम से IFFCO का काम करके अच्छा मुनाफा

कमाना चाहते है तो आपके पास CSC से IFFCO खाद सेण्टर खोलने का सुनहरा मौका है इसकी

विस्तृत जानकारी हेतु यहाँ क्लिक करे https://CSC IFFCO KHAAD CENTER KAISE KHOLE

CSC IFFCO सेण्टर कैसे खोले

CSC IFFCO Price Cut 50 Rupees per bag