aadhaar ucl,aadhaar,csc aadhaar work,aadhaar pac,aadhaar verifier,aadhaar ucl machine registration prakriya,csc aadhar,aadhar ucl,csc aadhar center,aadhaar laptop,csc ucl aadhar center process,csc ucl aadhar update process,aadhar ucl registration process,aadhar center kaise khole,aadhar ucl registration process 2020,csc ucl aadhaar veirfier,aadhar center,csc aadhar ucl first time log in process 2021

CSC Aadhaar UCL L2 Process & Machine Registration Process

csc aadhar ucl first time log in process 2021: दोस्तों अगर आप एक csc VLE है! और आपने आधार UCL के लिए Apply किया होगा तो आपको बता दे कि आधार मशीन का रेजिस्ट्रेशन अब दो चरणो L1, L2 में किया जाता है! आपका UIDAI Credential Consent Form Send करने व Aadhaar UCL Credential बन जाने के बाद L1 प्रॉसेस के भीतर CSC Delhi team या State Team द्वारा Anydesk के माध्यम से Aadhaar UCL Machine Registration & Operator onboarding के बाद आपको 10-20 दिन के भीतर L2 प्रॉसेस पूरा होगा ऐसा बताया जाता है! तो आज इस पोस्ट में आपको बताएँगे की Aadhaar UCl Registration Process में L1 & L2 क्या है! और आप आधार संसोधन का काम करना किस तरह और कब स्टार्ट कर पाएँगे!

CSC Aadhaar UCL L2 Process

दिल्ली अथवा स्टेट टीम द्वारा CSC Aadhaar UCl Machine registration & Operator onboarding के पश्चात आपका मशीन के onboarding होने की जानकारी Uidai Aadhaar & CSC State Uidai team को भेजी जाती है! जिसके 10-20 दिन के भीतर State team द्वारा आपके आधार UCl के रेजिस्ट्रेशन की L2 प्रॉसेस को कम्प्लीट किया जाता है! बिना L2 Process complete हुए आप किसी भी आधार में संसोधन व अप्डेट नहीं कर पाएँगे!

Aadhaar UCL Machine L2 Process Status कैसे चेक करे

आपकी आधार मशीन रेजिस्टर होने के 10-20 दिन के भीतर आपका CSC Aadhaar UCL L2 प्रॉसेस कम्प्लीट हो जाता है! इसके कम्प्लीट होने पर आपको CSC Uidai team की तरफ़ से एक ईमेल किया जाता है! यदि 20-30 दिन बीत जाने के बाद भी आपको कोई जानकारी प्राप्त नहीं होती है! तो आप अपने CSC Aadhaar UCL Team से सम्पर्क कर सकते है!

L2 Completion Details.

प्रिय vle, आपका L2 प्रोसेस कम्पलीट होगया है अब आप अपनी मशीन सिंक कर सकते है I

UCL सेवा के बारे में सबसे महत्वपूर्ण निर्देश। *

कृपया निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करने के लिए सभी को सूचित कर दे

  1. सीएससी बीसी द्वारा चलाए जा रहे आधार ऑनलाइन डेमोग्राफिक अपडेट सेंटर में रेट चार्ट बाहर और अंदर भी दोनो जगह होना चाहिए
  1. पंजीकृत सीएससी बीसी केंद्र में यूसीएल को कार्यvle को करना है अन्य किसी जगह पर पाए जाने पर सेंटर निरस्त किया जायेगा
  1. Uid / CSCSPVटीम द्वारा वीएलई यूसीएल केंद्र का कभी भी दौरा किया जाएगा,अगर कोई भी दुर्व्यवहार करता हुआ पाया जाता है या आधार अपडेट के लिए अतिरिक्त शुल्क लेता है, तो यूसीएल केंद्र और सीएससी आईडी को तुरंत रद्द कर दिया जाएगा।
  1. आधार अधिनियम, 2016के अनुसार संबंधित बीसी वीएलई के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाएगी।
  1. नवीनतमuidai ओम के अनुसार दिनांक 06-04-2021, * ऐसे मामलों में भ्रष्टाचार की प्रति घटना 50,000 / 1,00,000 रुपये काटा जाना है। *

6.सिर्फ ओरिजिनल दस्तावेज पर ही कार्य करे फोटो कॉपी मान्य नहीं है

7.लगातार बोले जाने के बाद भी कई लोग uid नियम के विरुद्ध कर कार्य कर रहे है आपके प्रत्येक एनरोलमेंट की समीक्षा UID द्वारा की जाती है अत दिए नियमो के अनुसार कार्य करे

8.यदि किसी व्यक्ति विशेष के पास कोई दतावेज नहीं है तो इस दशा में UID द्वारा दिए फॉर्मेट का ही उपयोग करे एनी कोई दस्तावेज मानी नहीं होंगे

9.केंद्र पर सभी को रजिस्टर अवश्य रूप से बनाना है ना पायजाने पर सेंटर निरस्त किया जायेगा

10.सॉफ्टवेयर टेम्परिंग इव रबर प्रिंट का उपयोग की सूचना पर csc id इव UCL id दोनों ब्लॉक की जायेगी

11.प्रत्येक BC को रोजाना 5 लेनदेन करना अनिवार्य है अन्यथा UCL सर्विस होल्ड कर दी जाएगी

12.अब तक हम १५० मशीन बंद कर चुके है और uid ऑफिस द्वारा भी 60 मशीन बंद की जा चुकी है अतः नियम के अंतर्गत ही कार्य करे

सादर

CSC UID टीम

अन्य कोई समस्या है तो नीचे लिंक पर जा कर समस्त बैनर रेट लिस्ट,सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है

https://drive.google.com/file/d/1TW593q2nJ_zLZiaoUYe1JmZXyENQzihF/view?usp=sharing

Important Links

Join Vle Society Whatsapp Group csc vle society new gif

Download CSC Uidai Banner Poster