CSC Aadhaar Enrollment Center

CSC Aadhaar Enrollment Center सी एस सी आधार सेण्टर वह सेण्टर होता है! जहाँ पर कोई भी ग्रामीण जाकर अपने या अपने परिवार के किसी सदस्य के आधार में कोई संसोधन या नए आधार कार्ड का आवेदन बिना किसी भागदौड़! और बहुत कम समय में और सुविधाजनक तरीके से कर सकता! CSC के माध्यम से फिर बनेंगे कामन सर्विस सेण्टर में नए आधार! किन्तु यह आधार का काम CSC Vle के माध्यम से नहीं किया जायेगा! मौजूदा समय में केवल CSC के State and District Office में किया जायेगा!

CSC Aadhaar Enrollment Center registration apply online

यह भी पढ़े: CSC Digital beti Yojana

एक बार फिर Common Service Center में बनेंगे नए आधार कार्ड

सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, मीटी के तहत एक विशेष प्रयोजन वाहन, शुक्रवार को आधार पंजीकरण और अन्य संबंधित कार्यों को फिर से शुरू करता है! जिसे अगले सप्ताह पूरे देश में विस्तारित करने की योजना है! सीएससी एसपीवी ने आधार नामांकन, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं! ताकि आधार नामांकन को रोल आउट किया जा सके! CSC परिसर के भीतर नए आधार Enrollement व आधार कार्ड धारकों के प्रोफाइल में सुधार और बदलाव किया जा सके!

csc aadhaar center registration 2020

CSC Vle कब से कर पाएंगे New Aadhaar Enrollment?

Dear vles अब आप अपने csc vle center में ही CSC Aadhar UCl / Aadhaar Correction की सेवा दे सकते है! किन्तु अभी आप Aadhaar Enrollement का काम अपने सेण्टर से नहीं कर पाएंगे! क्यूंकि माजूदा समय में CSC Egovernance Services India Limited को प्रत्येक जिले में एक Permanent Aadhaar Enrollment Center खोलने का टारगेट प्राप्त हुआ है! जिस कारण अभी यह कार्य CSC Vle के द्वारा नही किया जा रहा है! मौजूदा समय में CSC District Office में एक Aadhaar Enrollment Center खोला जा रहा है!

Tyagi Sir का सरकार से अनुरोध मिले हर CSC Vle को आधार Enrollment का काम

दोस्तों जैसा की आप निचे स्क्रीन शॉट में देख पा रहे होंगे! की त्यागी सर के साथ पूरे CSC परिवार का सरकार से लगातार अनुरोध है! की देश के प्रत्येक CSC Vle को आधार Enrollment का काम दिया जाए! सरकार व UIDAI की जो भी Guidlines व शर्ते नियम कानून होंगे प्रत्येक Vle उनका पूरे दिल से पालन करेगा! लेकिन जब तक सरकार की तरफ से प्रत्येक CSC Center पर काम करने का परमिशन CSC को नहीं मिलती! तब तक आप अपने जिले के CSC District office आपके यहाँ से अगर ज्यादा दूर नहीं है! तो आप अपने कस्टमर को नया आधार बनवाने के लिए! CSC Office में Appointment दिलाने में मदद कर सकते है! और जैसे ही CSC को CSC Vle के माध्यम से New Aadhaar Enrollment का काम शुरू करने का परमिशन मिलता है! आप स्वयं अपने आधार ucl Center को New Aadhaar Enrollement Center में Upgrade कर सकते है!

CSC Aadhaar enrollement and update center 2020

Adhaar Enrollment Work Started In CSC Office New Delhi

“हमने दिल्ली के ओखला में अपने मुख्यालय से आधार पंजीकरण का काम फिर से शुरू कर दिया है। जल्द ही, यह सुविधा 27 राज्यों की राजधानियों में सीएससी में शुरू की जाएगी और धीरे-धीरे यह सुविधा पूरे भारत के सभी जिला मुख्यालयों में शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़े: How to download aadhaar without Mobile Number

csc aadhaar workers VLE SOCIETY

How to Become a Aadhaar Operator/ Supervisor

यदि आप csc के माध्यम से CSC Adhaar Update Center Registration 2020 का कार्य करना चाहते हो! तो आपको सबसे पहले UIDAI Aadhaar Operator, CSC Uidai Aadhaar Supervisor का Exam पास करना होता है!

CSC UIDAI Aadhaar Exam Link: Click Here 

aadhaar card correction vle society

Pass Uidai Aadhaar Operator and Supervisor Exam?

दोस्तों यदि आप एक नए वी एल ई है और आपको आधार का काम शुरू करने के लिए आपकोUidai Adhaar Supervisor and Operator Exam Pass करने की प्रक्रिया जानना चाहते है! तो निचे दिए गए विडियो को वाच करे अथवा दिए गए लिंक पर क्लिक करे CSC aadhar Enrollment centre registration 2020

Click here: Uidai Aadhaar Exam Training and Nseit Adhar Certificate Download

Dinesh Tyagi Sir Statement On CSC UIDAI Work

सीएससी एसपीवी के सीईओ दिनेश त्यागी ने पीटीआई को बताया, “हमें अपने परिसर के भीतर इस सेवा की पेशकशकरने की अनुमति मिली है। मैं दूरसंचार, आईटी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को सीएससी में विश्वास जगाने और यह सुनिश्चित करने के लिए धन्यवाद देता हूं कि हमें आधार पंजीकरण का काम वापस मिल जाएगा।”

Watch Dinesh Tyagi Sir Live Discussion on CSC Services in India

Why CSC Adhaar work stopped in past

यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों के साथ डेटा रिसाव और गैर-अनुपालन की शिकायतों के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में सीएससी पर आधार नामांकन का काम लगभग दो साल पहले रोक दिया गया था।

यह भी पढ़े: CSC Aadhaar Payment Recovery

यह भी पढ़े: Jeevan Praman Patra Online Kaise Kare

CSC Aadhaar print and Update Work

दोस्तों यदि आप एक सी एस सी वी एल ई है! तो अब आप CSC Digital Seva Portal के माध्यम से Aadhaar Card Print and CSC UCL Center के माध्यम से Update का काम कर सकते है! जानकारी के लिए क्लिक करे: CSC Aadhaar print and Update Work

Best Aadhaar Finger Print Device For Vles

Usages of AAdhaar

आधार को अब प्राथमिक पहचान दस्तावेज के रूप में उपयोग किया जा रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, आधार-आधारित प्रमाणीकरण सेवाओं का उपयोग शुरू से ही 37,000 करोड़ बार के करीब किया गया है और वर्तमान में UIDAI को हर दिन लगभग 3 करोड़ प्रमाणीकरण अनुरोध प्राप्त होते हैं। CSC SPV, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Meity) के अंतर्गत आता है। पीटीआई पीआरएस एएनयू

CSC UIDAI Aadhaar official Website

दोस्तों यदि आप सी एस सी आधार सेण्टर से जुडी जानकारी लेना चाहते है तो आप csc uidai की वेबसाइट पर जा सकते है https://cscuid.in/

Read official News here

csc aadhaar center news vle society