economic census 2019, economic census, csc economic census app, economic census app, csc economic census,

7th economic census, csc economic census 2019, csc economic survey, csc economic census supervisor kaise kam kare,

csc economic census mobile app, download csc economic census app, seventh economic census, 7th economic census download,

economic census of india 2019, how to download csc economic census app

  • How to dounload csc 7th economic census Mobile app and work in csc economic census 2019
  • CSC 7th Economic Census Mobile App Tutorials

7th economic census CSC

जैसा की आप सभी को ज्ञात है की CSC Egovernance Services India Limited द्वारा

Indian Economic Census 2019 का कार्य बहुत ही जल्द स्टार्ट होना है और उसके लिए एक

csc Economic Census Mobile App Testing के लिए Launch किया जा चुका है, तो इससे

पहले की हम ये बताये की यह csc App आपको कैसे मिलेगा, आप इसे कैसे डाउनलोड करेंगे,

ये बता देते है की इसमे आपको काम कैसे करना है और कौन सी गलतिय नहीं करनी है जिससे आपको

पेनालिटी न लागे और अच्छे से काम कर सके

STEP 1

1- CSC Economic Census App Install करते ही आपके  सामने एक ऐसी स्क्रीन खुलेगी जहाँ आपका

1. NAME, 2. CSC ID, 3. MOBILE DEVICE DETAIL , 4.STATE/DISTRICT & BLOCK

5. RURAL URBAN, 6. WARD/GRAM PANCHAYAT 7. CURRENT GPS LOCATION

पहले से हि लिखा रहेगा, इस Screen पर आपको कुछ भी नहीं भरना है सिर्फ स्क्रीन पर दिए गए COUNTINUE स्क्रीन बटन पर क्लिक करना है

STEP 2

COUNTINUE पर क्लिक करते हि आपके सामने एक ऐसी SCREEN खुल के आएगी जहाँ पर

एक सिंगल लाइन में START SURVEY EC 7.0 लिखा रहेगा आपको उसी LINK पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आप अगली Screen पर पहुँच जायेंगे

STEP 3

अब यहाँ से आपका SURVEY स्टार्ट होता है जहाँ पर एक बार फिर आपको कुछ जनकारिया पहले से भरी मिलेंगी

और कुछ आपको भरनी है जैसे BASIC INFO – STATE, DISTRICT, CITY, WARD OR BLOCK आदि दिखेगा

जहाँ आपको सिर्फ PIN CODE और BLOCK का नंबर डालना होगा ग्रामीण के केस में आपको अपना VILLAGE सेलेक्ट

करना होगा बाकी चीजे पहले से भरी रहेंगी

STEP 4

जब आप COUNTINUE पर क्लिक करेगे तो उसमे जो पहली स्क्रीन है वो है LOCALITY/STREET/PREMISES BUILDING NO

यहाँ पर आपको वो पोस्टल एड्रेस डालना है जिस CENSUS HOUSE को आप Economic Census में Enumaration कर रहे है

फिर अगली जो फील्ड है वो है PURPOSE OF EC HOUSE अब यहाँ पर आपको RESIDENTIAL/ COMMERCIAL AND OTHER

का OPTION रहेगा

तो यहाँ पर आप ऐसे घरो जहाँ पर कोई व्यापर एक्टिविटी नहीं हो रही है वहां के लिए RESIDENTIAL सेलेक्ट करेगे

और अगर वहां कोई व्यापर होता है तो COMMERCIAL AND RESIDENTIAL SELECT करेंगे और यदि बिल्डिंग

सिर्फ बिजनेस के लिए USE हो रही है तो सिर्फ COMMERCIAL सेलेक्ट करेंगे

ये सेलेक्ट करते ही आपके स्क्रीन पर ECONOMIC CENSUS EC HOUSE NUMBER वाली फील्ड में डाटा अपने आप FILL हो जायेगा

अर्थात आपको इस स्क्रीन पर केवल 2 चीजे हि भरनी है जो एड्रेस और TYPE OF HOUSE है

STEP 5

इतना करते हि आपके सामने SRN NO OF HOUSE पहले से हि लिखा मिलेगा, आपको  NAME OF HEAD OF HOUSEHOLD

लिखना है फिर कितने लोग उस उस घर में रहते है उनका DETAIL MALE/ FEMALE आदि सेलेक्ट कर के लिखना है

और उसके बाद आपको उस घर में रहने वाले उन सभी सदस्यों की संख्या डालनी है जो ECONOMIC रूप से एक्टिव है

या कुछ काम करते है जिससे कमाई होती हो

और ध्यान रखे ये संख्या परिवार के कुल सदस्यों की संख्या से ज्यादा नहीं होनी चाहिए

और उसके बाद आपको उस घर के भीतर चलने वाली ECONOMIC ACIVITIES या बिजनेस की संख्या डालनी है

लेकिन ध्यान रहे यदि कोई घर के बाहर कोई दुकान लगाता है तो इसमे COUNT नहीं होगी इसमें सिर्फ बिल्डिंग के

अन्दर चलने वाली ECONOMIC ACTIVITIES के बारे में भरना है

और यदि कोई ACTIVITY नहीं चल रही है तो आपको सिम्पली यहाँ पर 0 – (ZEERO) भर देना है

STEP 6

इतनी जानकारी भरने के बाद आपको इसे सबमिट कर देना है, इतना करते हि आपकी स्क्रीन पर HOUSE HOLD MARKING NUMBER लिख

कर आ जायेगा जिसे आपको अपनी डायरी या NOTE BOOK में नोट कर लेना है और उसके बाद स्क्रीन पर दिए OK बटन पर क्लिक करना है

STEP 7

अब इतना करने के बाद आपको BUILDING या स्ट्रक्चर की फोटो खींचनी है है यदि भवन स्वामी OBJECTION करता है

की आप फोटो नहीं ले सकते हो तो ऐसे केस में आपको अपनी सेल्फी लेके UPLOAD कर देनी है

STEP 8

और उसके बाद आपको आपके द्वारा भरी गयी जानकारी की SUMMERY दिखाई पड़ेगी जहाँ पर आपको सारी चीजे VERIFY कर लेनी है

और अगर HOUSEHOLD या भवन स्वामी दिखाई गयी जानकारी से सहमति देता है तो आप उसे SUBMIT करेगे और

यदि अगर किसी करेक्शन की जरुरत हो तो वापस जाकर सुधार कर सही जानकारी भर  सकते है

STEP 9

जानकारी SUBMIT करते हि आप यह डाटा दुबारा ACCESS नहीं कर पाओगे और आपके द्वारा सबमिट किया गया

डाटा आपके SUPERVISOR या VLE के पास अप्रूवल के लिए जायेगा जहाँ पर SUPERVISOR डाटा को APPROVE या REJECT

कर सकता है रिजेक्शन की स्थिति में ENUMERATOR को वह डाटा में सुधार के लिए आप्शन मिल जायेगा

Type Of Penalities In csc Economic Census 2019

इस project मे कुल 3 Type कि Penalities है

1- Covereage: vle को जितना Area या Village/ Enumaration Area Allot किया जाता है उसे 100% Complete करना होगा

यदि वह कुछ लोगो को इसमे शमिल नहि करता है तो उसपे Penalities लगेगि

2- Data Quality: Enumarator और Supervisor ने जो Data दिया है वो Sahi है या नही अगर आपने कुछ गलतिया की है

तो उसके ऊपर Penalities लगेंगी, हालाँकि Supervisor Rejection के बाद एक Time दिया जायेगा जिसमे ये कमिया सही

कर लेने पर कोई भी penality नहीं लगेगी

3- Delayed In Job: जब किसी vle / Enumarator या Supervisor को कोई Area / Village या Town Aloot किया जायेगा

तो उसे यह काम 2 माह के भीतर Complete करना होगा अन्यथा उसपे Penalities लगेंगी और वह Area किसी दुसरे Vle को Allot कर दिया जायेगा

आर्थिक जन गणना APP कैसे डाउनलोड करेनगे?

1- सबसे पहले आपको CSC ECONOMIC CENSUS LMS में  पंजीकरण REGISTRATION करना होगा और फिर

2- CSC ECONOMIC CENSUS LEARNING MANAGEMENT SYSTEM में अपना COURSE MODULE LEARN कर आपको एग्जाम देना है

3- एग्जाम में पास होते हि आपको एक CERTIFICATE मिल जायेगा और साथ हि आपके MOBILE पर एक लिंक

आ जायेगा जहाँ से आप ये ECONOMIC CENSUS APP डाउनलोड कर पाओगे

CSC LEARNING MANAGEMENT SYSTEM Click Here:  LINK1 /LINK2

CSC ECONOMIC CENSUS DEMO APP FOR TESTING DOUNLOAD LINK:  Click here

क्या यह App Google Play store में उपलब्ध है?

यह app Google Play Store में उपलब्ध नहीं है, आप इसे CSC LMS के माध्यम से हि DOUNLOAD कर सकते हो

CSC VLE HELP AND SUPPORT CONTACT DETAILS

Email: hns.ec@csc.gov.in
+91-11-4975-4920

पेमेंट किसके खाते में जायेगा

ENUMERATOR AND SUPERVISOR दोनों स्थिति में जो पूरा पेमेंट है वो vle के Digital सेवा पोर्टल से जुड़े खाते में ही भेजा जायेगा

जिसके बाद vle अपने नीचे काम करने वाले लोगो को वितरित कर सकेंगे

Learn More : About CSC Economic Census Payment

Registration की प्रक्रिया जानने के लिए नीचे दिए विडियो को Watch करे-

CSC आर्थिक जन गणना 2019 की सम्पूर्ण जानकारी हेतु नीचे दिए गए विडियो को Watch करे:

Vle Registration Link: https://services.csccloud.in/survey/default.aspx