इस पोस्ट में क्या है?

Best and Useful Software for CSC Vle Center

Best Software for CSC Center – Useful Software Download For CSC Vle: दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! या एक Common Service Center Operator/ जन सेवा केन्द्र संचालक है! एक नया CSC Vle बनाना चाहते है अथवा बनाने के लिए आवेदन किया है! तो आप सभी के लिए आज इस पोस्ट में हम आपको कुछ Useful Computer Software के बारे में बताएँगे! जिनका उपयोग करके आप अपने CSC Center पर होने वाले Daily के काम काज को आसान बनाने के साथ अपने समय व मेहनत की बचत कर सकते है! कुछ Software आपको Free Of Cost में उपलब्ध है! तो कुछ Software को उपयोग करने के लिए आपको License खरीदने की जरुरत होगी!

List Of All Useful and Best Software For CSC Vle

  • CC Cleaner Temporary  Files को हटा के Computer Space खाली करने व Computer को Hang होने से रोकने में
  • Adobe Photoshop – फोटो बनाने के लिए
  • Snipping Tool: Computer Screen का Screen Capture फोटो लेने के लिए
  • Microsoft Word – एप्लीकेशन लिखने आदि के लिए
  • Microsoft Excel – लिस्ट बनाने / कस्टमर डाटा मैनेजमेंट के लिए
  • Corel Draw – डिजाइनिंग करने के लिए
  • Google Sheet – ऑनलाइन लिस्ट बनाने या शेयर करने के लिए
  • Google Docs- ऑनलाइन एप्लीकेशन लिखने या शेयर करने के लिए!
  • Any Desk – Helpdesk व सपोर्ट टीम से मदद लेने के लिए(Online कंप्यूटर स्क्रीन शेयर करने के लिए)
  • Antivirus – Computer को Virus से बचाने के लिए!
  • Autocad – 3D Design बनाने के लिए!
  • MS Paint – फोटो का Size Resize करने के लिए!
  • Winzip/ Winrar – Zip Files को Extract करने के लिए!
  • Internet Download Managerबड़ी Movies / बड़े Software Files को Download करने के लिए
  • PagemakerLong Matter Type करने के लिए!
  • Typing Masterबच्चो को Computer Typing सिखाने के लिए
  • All Computer / Laptop Machine Driver Software – Computer उपकरणों के सही सञ्चालन के लिए!
  • Thermal Printer POS Software Computer से Thermal Printer को जोड़ने के लिए!
  • Whatsapp /Whatsapp Web– Computer पर Whatsapp चलाने के लिए!
  • Biometric Device Drivers – फिंगरप्रिन्ट डिवाइस को चालू करने के लिए!
  • Printers Drivers Software – प्रिंटर डिवाइस को एक्टिवेट करने के लिए!

CC Cleaner Temporary  Files को हटा के Computer Space खाली करने व Hang होने से रोकने में

दोस्तों अगर आप एक CSC jan Seva Kendra संचालक है! या फिर एक आम Computer User और Computer का उपयोग करते समय यदि आपका Sytem Hang होना स्टार्ट हो जाता है! तो ऐसे में CC Cleaner आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है! क्यूंकि इसके माध्यम से आप अपने कंप्यूटर की Temporary Files को Remove कर Space खाली करने के साथ Hang होने से बचा सकते है! जिससे आपके Computer and आपकी Performance में वृद्धि होती है!

best computer software for csc vle

Try CC Cleaner | Learn Benefits and Use of CC Cleaner

Adobe PhotoShop – Best Software For Photo Editing

दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है या Jan Seva केन्द्र संचालक है! तो आप अपने Center पर लोगो के फोटो बनाने के लिए – Adobe Photoshop का उपयोग कर सकते है! किन्तु यह एक Paid Software है! और इसका उपयोग करने के लिए आपको इसका License खरीदने की आवश्यकता होती है! हालाँकि आप इस Software का 7 Days Trial के भीतर बिलकुल मुफ्त में उपयोग कर सकते है! और उसके बाद 1675.60/रूपये प्रति माह का पेमेन्ट कर इसका Official License लेकर भी इसका उपयोग कर सकते है!

Best Photo Editing Software For CSC Vle

Download Trial | Learn How to Use Photoshop

Snipping Tool – Best Free Screen Capture Tool

यह एक फ्री स्क्रीन कैप्चर टूल है! जो सामान्यतः आपके Windows Operating System के साथ ही मिलता है! इसको उपयोग करने के लिए आपको अपने Computer /Laptop के Start Menu में जाकर Shipping Tool को सर्च करे और उपयोग करे!

Best screen capture for csc vle

Learn How to Use the Snipping Tool

Microsoft Word – पत्र/ एप्लीकेशन लिखने आदि के लिए

Microsoft Word – एक बेहतरीन Software है जिसके माध्यम से आप कोई Application Type करने आदि का काम कर सकते है!

यह भी पढ़े: 300+ Cv and Resume Bank application Format Download

microsoft word best application Writing Software

Download Trial | Learn How to Use Microsoft Word

Microsoft Excel – Numbers / Data Management व लिस्ट आदि बनाने हेतु

Microsoft Excel एक बेहतरीन Software है जिसके माध्यम से आप तमाम प्रकार की Template / Table बनाने के साथ कई तरह के Date को Prepare व Anyalise करने के लिए उपयोग कर सकते है!

best table and data management tool for csc vle

Download Trial | Learn How to Use Microsoft Word

Corel Draw – डिजाइनिंग करने के लिए

Corel Draw के माध्यम से आप Banner Poster / Leaflets/ Packing Material आदि Design कर सकते है! यह भी एक Paid Software है जिसका उपयोग करने के लिए आपको इसका Paaid Version खरीदना होता है! हालाँकि इस सॉफ्टवेर का भी 15 Days Trial बिलकुल मुफ्त उपलब्ध है! जिसके भीतर आप इस प्रोडक्ट को बिलकुल मुफ्त में Download कर सकते है!

यह भी पढ़े: Download CSC Banner Poster Online

Best Designing Software for csc vle

Download Trial | Learn How to Use Corel Draw

Google Sheet – ऑनलाइन  Data Management / लिस्ट बनाने या शेयर करने के लिए

Microsoft Excel की ही तरह यह एक Online Tool है! जिसके माध्यम से लगभग वे सभी काम जो आप Microsoft Excel से करते है! आसानी से कर सकते है! और तो और इसमें बनाये गए Files and Data को आप अपने Gmail Id के जरिये! कभी भी कही भी Access करने के साथ किसी के साथ भी Share कर सकते है! यह बिलकुल फ्री है!

यह भी पढ़े: Download Pan Card Form Sending Excel Sheet Template

best useful software for csc vle

Access Google Sheet Online | Learn How to Use Google Sheet Online

Google Docs- Online दस्तावेज/ एप्लीकेशन लिखने या शेयर करने के लिए

Microsoft Word की ही तरह यह एक Online Tool है! जिसके माध्यम से लगभग वे सभी काम जो आप Microsoft Word से करते है! आसानी से कर सकते है! और तो और इसमें बनाये गए Files and Data को आप अपने Gmail Id के जरिये! कभी भी कही भी Access करने के साथ किसी के साथ भी Share कर सकते है! यह बिलकुल फ्री है!

यह भी पढ़े: All Bank Application Format Download

Google Docs Best Online Documents Editor for csc vle

Access Google Doc Online | Learn How to Use Google Doc Online

Anydesk – Online कंप्यूटर स्क्रीन शेयर करने के लिए

Helpdesk व सपोर्ट टीम से मदद लेने के लिए, अथवा अपने किसी ऑपरेटर की कोई मदद करने के लिए Online Screen Sharing Software! यह  भी एक Paid Software है किन्तु कुछ Limitation के साथ इसे Free में भी Use किया जा सकता है! और यह Computer Laptop Mobile आदि पर भी उपलब्ध है!

best screen sharing software for csc vle any desk

Download Anydesk | Learn How to Use Anydesk

Windows Difender Antivirus – Computer पर राखी Files के सुरक्षा हेतु!

दोस्तों वैसे तो आजकल Market में बहुत से Antiviruses Available है! किन्तु यदि आप एक CSC Vle है! और Originol Windows Operating System Use कर रहे है! तो आपको बता दे की आपको अलग से कोई भी Antivirus खरीदने की जरुरत नहीं है! Microsoft Windows ने स्वयं Windows Os के साथ में ही Windows Difender नामक Antivius बिलकुल मुफ्त में दे रखा है! अतः आपको अलग से कोई Antivirus Software use करने की जरुरत नहीं है! किन्तु यदि आप Windows 7 या इससे पुराना Version उपयोग कर रहे है! तो आपको एक Antivirus Software जरुर लेना चाहिए ताकि आपकी फाइल्स सुरक्षित रहे!

Best Antivirus for csc vle

Learn About Best Antivirus Software For CSC Vle

Autocad – 3D Architecture Design बनाने के लिए!

3d Architecture Design and Engineering के लिए उपयोग किया जाता है! यह एक Paid Software है! हालाँकि यह 30 days Free Trail Package के साथ आता है! अतः यदि आप चाहे तो इसका बिलकुल मुफ्त इसका Free Trial Use कर सकते है! या हर महीने एक निर्धारित राशि का भुगतान कर इसका उपयोग कर सकते है!

best software for csc vle autocad

Download Trail | Learn How to Use Auto Cad

MS Paint – फोटो का Size Resize करने के लिए!

MS Paint Microsoft Windows के साथ पहले से ही Installed Tool है! जिसके माध्यम से आप कुछ Seconds में ही किसी Image File को Crop करने, Resize Size कम करने का काम कर सकते है!

Ms paint best easy photo editing tool for csc vle

Learn How to Use MS Point

Winzip/ Winrar – Zip Files को Extract करने के लिए!

यदि आप एक Windows 10 आदि के Users है! तब आपको Zip Files को Unzip करने के लिए अलग से कोई सॉफ्टवेर रखने की आवश्यकता नहीं है! आप सिम्पली से Right Click कर Extract Files के विकल्प का चुनाव करने के बाद Files को Unzip कर सकते है! किन्तु यदि आप कोई पुराना OS उपयोग कर रहे है! तब आपको Zip Files को Extract करने के लिए Winrar Tool की आवश्यकता होगी!

Winrar best zip files exract software for csc vle

Download Winrar | Learn How to Use Winrar

Internet Download Managerबड़ी Movies / बड़े Software Files को Download करने के लिए

दोस्तों जैसा की आप सभी को पता होगा की Internet के माध्यम से अगर कोई छोटी मोती फाइल डाउनलोड करनी हो तो यह बहुत आसानी से डाउनलोड हो जाती है! किन्तु यदि इस फाइल का साइज़ 500 Mb या 1Gb या इससे ज्यादा है! तो ऐसे एक तो इन फाइल्स को डाउनलोड होने में काफी टाइम लगता है! और दुसरे यदि Slow Internet हो तो ऐसे में कई बार 50% Files Download हो जाने के बाद भी यदि Download Failed हो जाता है! तो आपको दुबारा से Download Start करना होता है! ऐसे में आप Data and Time दोनों Waste हो जाते है! इस समस्या से बचने के लिए आप Intetnet Download Manager (IDM) का उपयोग कर सकते है! IDM के माध्यम से Files Download होते समय यदि Computer Off भी हो जाए तो ये फिर से वही से Download Start करने में सक्षम है!

internet Download Manager best software for csc vle

Download Trial | Learn How to Use Internet Download Manager

Adobe PageMaker- A desktop publishing computer program

adobe pagemaker एक बेहतरीन Desktop Publishing Software है! इसके माध्यम से आप शादी कार्ड, किताबे , आदि Publish कर सकते है! ज्यादातर इसका उपयोग Computer Courses में Training करवाने के लिए होता है!

adobe Pagemaker Software for csc vle

Download Page maker | Learn how to Use Pagemaker

Typing Masterबच्चो को Computer Typing सिखाने के लिए

Typing Master Software टाइपिंग सिखाने व टाइपिंग स्पीड बढाने के लिए उपयोग किये जाने वाला एक बेहतरीन Software है! वैसे तो यह एक Paid Software है! किन्तु आप इसका 7 Days Free trail बिलकुल मुफ्त उपयोग करने के बाद! इसको लगभग 1300 रूपये भुगतान करके इसकी Official Website से Purchase कर सकते है!

best computer application for csc vle typing master

Try Typing Master | Learn How to Use Typing Master

All Computer / Laptop Machine Driver Software Download

दोस्तों जैसा की आप सभी को पता होगा की किसी भी Computer या Laptop के सभी Hardware पुरजो / उपकरणों को एक दुसरे से जोड़ने के लिए Software की जरुरत होती है! बिना Software Computer (hardware) कोई काम नहीं कर सकता! वैसे ही किसी लैपटॉप Computer में लगे सभी Devices का एक अलग Driver Software होता है! यदि आपके कंप्यूटर में यह Drivers नहीं पड़े होते तो आपका Computer सही से Work करने में सक्षम नहीं होता है! अतः आज हम आपको एक ऐसे Tool के बारे में बताने जा रहे है! जिसके माध्यमआपके Computer में जिस भी Driver Software की कमी है! उसे डाउनलोड कर Install कर सकते है!

Computer laptop device driver download

Check and Download All Missing Computer Drivers Online

Thermal Printer POS Software Computer से Thermal Printer को जोड़ने के लिए!

दोस्तों यदि आपने CSC के माद्यम से Blueprints Thermal या कोई अन्य Thermal Printer खरीद रखा है! तो उसको उपयोग करने के लिए आपको एक Thermal Printer POS Software की जरुरत होती है! निचे बताये गए लिंक पर जाकर आप एक Thermal Printer POS Software मुफ्त में Download कर सकते है!

Download Thermal Printer POS Software Online

Whatsapp /Whatsapp Web– Computer पर Whatsapp चलाने के लिए!

दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है या जन सेवा केन्द्र संचालक है! तो आप अपने Computer पर Whatsapp Application को Install कर आसानी से Computer पर Whatsapp का उपयोग कर सकते है! और यदि आपके Computer के लिए Whatsapp Software उपलब्ध नहीं है! तो ऐसे में आप Whatsapp Web का उपयोग कर सकते है!

download CSC Whatsapp Software

Download Whatsap App | Use Whatsapp Web

Biometric Device Drivers – फिंगरप्रिन्ट डिवाइस को चालू करने के लिए!

csc-biomatric-device-driver-software-download

Click Here to Buy Best Biometric Devices For CSC Vle

Printers Drivers Softwared – प्रिंटर डिवाइस को एक्टिवेट करने के लिए!

best printer software for csc vle

Click Here to  Buy Best Printers for CSC Vle