CSC PMKMY Scheme 2019

CSC Pmkmy Scheme 2019 in Hindi: पी एम् की एम् वाई स्कीम भारत सरकार द्वारा चलाई गयी एक योजना है

जिसके भीतर जिसके भीतर 15000/- मासिक आय से निचे के सभी किसानो को प्रति माह 3000/- रूपये मासिक

प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना के भीतर सीधे उनके बैंक खाते में दिए जाने का प्रावधान हैl

तो दोस्तों आज मै आपको इस पोस्ट में इस योजना के बारे में पूरी जानकारी जैसे-

इसके आवेदन में कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे, कहाँ से आवेदन होगा, कैसे और किन किसानो को

लाभ मिलेगा अर्थात csc pmkmy योजना के विभिन्न महत्त्व पूर्ण बिन्दुओ पर काम चर्चा करेंगे

यह भी पढ़े: Pm Kisan Samman Nidhi Yojana

Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana के बारे में

केन्द्र सरकार की नयी मोदी सरकार ने किसानो के वृद्धावस्था अर्थात रिटायरमेंट को सुनिचित करने के

लिए प्रधान मंत्री किसान मानधान योजना pmkmy की शुरुवात की है, जिसके भीतर देश के कुल 5

करोड़ किसानो को 60 वर्ष की उम्र पूरी होने पर प्रत्येक माह 3000/- रूपये प्रत्येक माह बतौर पेंशन

सीधे उनके बैंक खाते में भेजा जायेगाl

और यदि किसी कारण लाभार्थी किसान की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी को प्रत्येक माह 1500/- रूपये

पेंशन उसकी मृत्यु तक मिलती रहेगीl

इस योजना में शामिल होने के लिए किसान हो एक मामूली सा प्रीमियम जमा करना होगा और हर माह किसान के

द्वारा जमा किये गए प्रीमियम के बराबर प्रीमियम सरकार भी आवेदक किसान के खाते में जमा करेगीl

पात्रता (Elegibility for PMKMY Scheme)

प्रधान मंत्री किसान मानधान योजना में जुड़ने के लिए 15000/- प्रति माह से कम आय वाले सभी किसान

जिनकी उम्र 18-40 वर्ष के बीच में है योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है

योजना हेतु आवदेन दिनांक 9 अगस्त 2019 से प्रारंभ हो जायेंगे

आवश्यक दस्तावेज (Documents for pmkmy scheme)

CSC PMKMY Scheme 2019 के भीतर पात्र सभी किसान योजना का लाभ उठाने के लिए निम्न्लिखित दस्तावेज देनें होंगे

  1. आधार कार्ड
  2. खसरा खतौनी की नक़ल
  3. मोबाइल नंबर
  4. बैंक खाता (बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए)

कहाँ करे आवेदन ( How to apply online for pmkmy scheme)

प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना का लाभ उठाने के लिए इसकी पात्रता रखने वाले सभी किसान

अपने नजदीकी csc जन सेवा केन्द्र पर जाकर इस योजना हेतु अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है

इस योजना के ऑनलाइन आवेदन हेतु आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है- https://pmkmy.gov.in

Pmkmy Helpline Number

इस योजना की अधिक जानकारी अथवा अपने नजदीकी CSC जन सेवा केन्द्र की जानकारी हेतु आप

इसकी निशुल्क हेल्पलाइन 1800-180-1551 पर कॉल कर योजना सम्बंधित शिकायत व जानकारी कर सकते हैl