Uttar Pradesh Free Laptop scheme 2019

Yogi Muft Laptop Yojana 2019 उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव द्वारा शुरू की गयी थी

किन्तु 2017 इलेक्शन में नयी सरकार आने के बाद काफी लोगो को इस योजना के लाभ नहीं मिल पाया था

किन्तु अब up के वर्तमान मुख्य मंत्री Yogi Adityanath ने माजूदा इलेक्शन 2019 को मद्देनजर Yogi Muft Laptop Yojana 2019 की शुरवात की है

Yogi muft laptop yojana 2019

योगी मुफ्त लैपटॉप योजना 2019 में उन Students को मिलेगा जिन्होंने 2019 में up board 12th की परीक्षा पास कर ली है

और आगे पढाई करने के लिए Admission करवा लिया है या इसके लिए अप्लाई कर दिया है

योगी फ्री लैपटॉप योजना का उद्देश्य

Yogi muft laptop yojana 2019 का उद्देश्य है की प्रदेश के जो भी युवा पढाई कर रहे है

उनको इंटर के बाद बेहतर उच्च शिक्षा मिले क्यूंकि बहुत से गरीब Students इंटर में अच्छे अंको से पास तो हो जाते है

लेकिन Computer और Laptop का ज्ञान न होने के कारन समाज की मुख्य डिजिटल धारा से नहीं जुड़ पाते है

इसलिए उन सभी Merit Students को  योगी मुफ्त लैपटॉप योजना 2019 के जरिये free laptop वितरित किया जायेगा

Uttar Pradesh Free laptop Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए
  • Student काविगत वर्ष में बोर्ड द्वारा आयोजित बारहवी की परीक्षा न्यूनतम 60% मार्क्स से पास होना चाहिए
  • आवेदक के माता- पिता की वार्षिक आय 1.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए

आवश्यक दस्तावेज

  • विगत वर्ष में बोर्ड द्वारा आयोजित बारहवी की परीक्षा पास होने का प्रूफ
  • आधार कार्ड
  • ग्रेजुएशन में एडमिशन का प्रूफ/ फीस रसीद
  • माता/ पिता का आय प्रमाण पत्र

योगी मुफ्त लैपटॉप योजना हेतु आवेदन

Uttar Pradesh Free Laptop योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसका आवेदन फॉर्म भर के जमा करना होता है

यह आवेदन फार्म आप ऑनलाइन डाउन लोड कर सकते हो या अपने कालेज के बाबु से भी प्राप्त कर सकते है

और पूरी जानकारी भरने के बाद इसे सबमिट कर सकते है

हालाँकि अभी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट नहीं हुए है इसलिए अभी आपको इसे

अपने कालेज के माध्यम से ही सबमिट करना होगा और यदि भविष्य में ऑनलाइन आवेदन शुरू होते है तो हम आपको सूचित करेंगे

क्या यह लैपटॉप सभी छात्रो को दिए जायेंगे

उत्तर प्रदेश Free Laptop Yojana के भीतर सभी स्टूडेंट्स को लैपटॉप नहीं दिए जायेंगे

यह लैपटॉप सिर्फ 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कुछ मेधावी छात्रो को ही दिए जायेगे

 

Official News Link: Dlsnews.info