पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा शुरू की गई इस योजना की जानकारी हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। इस योजना को पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग/ एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के युवाओं के लिए शुरू किया गया है। इस योजना का नाम UP मुफ्त ओ लेवल कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना है (UP Free olevel Computer Course 2019)। यह योजना उन बेरोजगार युवा एवं युक्तियों के लिए शुरू की गई है, जो अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी नौकरी प्राप्त नहीं कर पाए हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पिछड़ा वर्ग के छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में नई सुविधाएं प्रदान करना है। UP Free O level Computer Course 2019 के अंतर्गत आपको राज्य सरकार द्वारा मुफ्त में कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसके लिए आपको पहले पंजीकरण करना होगा।

पैसों की कमी के अभाव के कारण गरीब एवं पिछड़े वर्ग के लोग, कंप्यूटर के बारे में जानकारी नहीं ले पाते। इसी को देखते हुए राज्य की सरकार ने पिछड़े वर्ग के युवा एवं युवतियों के लिए इस योजना को शुरू किया है। जो भी इच्छुक विद्यार्थी यूपी में मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत लाभ लेना चाहते हैं, आवेदन फार्म भरकर जल्द से जल्द जमा करवाएं। इस योजना के अंतर्गत हर ग्राम पंचायत में केवल 250 विद्यार्थियों को ही प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश मुफ्त ओ लेवल कंप्यूटर ट्रेनिंग योजना पात्रता

राज्य सरकार द्वारा, इस योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा कुछ पात्रता एवं मापदंड निर्धारित किए गए हैं। मुफ्त में प्रशिक्षण लेने हेतु आवेदन कर्ताओं को इस पात्रता सूची की जानकारी होना आवश्यक है

आवेदन कर्ता की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

केवल उन्हीं आवेदन कर्ताओं को इस योजना का लाभ मिलेगा जो कि पिछड़ा वर्ग या तंत्र पिछड़ा वर्ग से संबंध रखते हैं।

योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन कर्ता बेरोजगार होना चाहिए। रोजगार प्राप्त कर चुके युवाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी का इंटरमीडिएट पास होना आवश्यक है।

आवेदन कर्ता परिवार की सालाना आय 1 Lakh से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Free 0 Level Computer Course जरूरी दस्तावेज एवं कागजात

आवेदन कर्ता के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है।

जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी, या प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

लाभ लेने हेतु आवेदन कर्ता के पास दसवीं एवं बारहवीं की मार्कशीट होनी आवश्यक है।

राशन कार्ड की कॉपी भी जरूरी दस्तावेज है।

इसी के साथ आवेदन कर्ता के पास आय प्रमाण पत्र, जिसमें की सालाना आय हो होनी चाहिए।

जाति प्रमाण पत्र।

मूल निवास का प्रमाण पत्र।

Uttar Pradesh Free O Level Computer Training Registration

यूपी सरकार द्वारा शुरू की गई UP Free olevel Computer Course 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया हम आपको नीचे समझ आएंगे। इस आवेदन प्रक्रिया में आपको अपना फार्म भर के संबंधित कार्यालय में जमा करवाना होगा। सबसे पहले आप आवेदन प्रक्रिया कैसे होगी यह समझे।

सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश सरकार की पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट “backwardwelfare.up.nic.in पर जाकर आवेदन फार्म डाउनलोड करना होगा।

आप इस योजना क लाभ उठाने के लिए Online आवेदन भी कर सकते है|

आप यहां से भी UP Free level Computer Course 2019 Application Form डाउनलोड कर सकते हैं।

इस आवेदन फार्म को डाउनलोड करने के बाद आपको निम्नलिखित जानकारी इसमें भरनी होगी। जिसमें की मुख्य जानकारी….

  • जनपद का नाम। • DOEACC मान्यता प्राप्त संख्या एवं नाम एवं पता। • अभ्यार्थी का नाम। • पिता का नाम। • स्थाई पता। • पत्र एवं चिट्ठी हेतु पता। • डेट ऑफ बर्थ। • जाति। • पारिवारिक आय (वार्षिक)। • अभ्यार्थी का लिंग। • शैक्षणिक योग्यता। • पूर्व में प्राप्त की गई पिछड़ा वर्ग कल्याण की किसी भी योजना का लाभ अगर लिया है, तो उस योजना का नाम। • अभ्यार्थी के हस्ताक्षर।

यह सारी जानकारी भरने के बाद आपको अपने जरूरी दस्तावेजों को इस आवेदन फार्म के साथ संलग्न करना होगा।

Online करने के बाद आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म जिला के पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में जमा करवाना होगा।

 

1. ऑनलाईन फार्म भरने की प्रक्रिया निम्नवत् हैः-
      1. स्टेप-1- सामान्य निर्देश, तकनीकी निर्देश, शासनादेश, आवेदन/रजिस्टेशन प्रपत्र को डाउनलोड कर भली-भांति अध्ययन करना।
      2. स्टेप-2- ऑनलाईन रजिस्टेशन करने हेतु विभागीय वेबसाईट backwardwelfare.up.nic.in पर दिये गये लिंक पर click करने के उपरान्त दिये हुये option में Apply for services – view services – o level Aplicant entry under Backward welfare click करना।
      3. स्टेप-3- आवेदकों द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/आवेदन भरते समय समस्त प्रविष्टियों को सही अंकित करना।
      4. स्टेप-4- जिन सूचनाओं के आगे ’ बना है, उनको भरा जाना अनिवार्य है। इसके बिना फार्म स्वीकार नहीं होगा।
      5. स्टेप-5- जिन सूचनाओं के आगे स्लेक्ट बॉक्स बना है, उस बॉक्स को click करने पर option दिखायी देंगे, उनमें से एक का चयन करना है।
      6. स्टेप-6- आवेदक की फोटो का साइज 20 के0वी0 से 200 के0वी0 के बीच का होना चाहिए।
      7. स्टेप-7- आवेदक द्वारा वार्षिक आय प्रमाण पत्र 01 लाख से ज्यादा का नहीं होना चाहिए।
      8. स्टेप-8- ऑनलाइन आवेदन में भरी गयी समस्त प्रविष्टियों को सत्यापित करने की घोषणा हेतु नीचे दिये गये बॉक्स पर click करें।
      9. स्टेप-9-Submit करने के पश्चात् कम्प्यूटर द्वारा जनरेटेड अप्लीकेशन नम्बर को सुरक्षित रखा जाना।
      10. स्टेप-10- आवेदन करते समय इस बात का ध्यान रखा जाये कि प्रथम बार Submit Button पर click करने पर आवेदन का Preview जांचने हेतु दिखेगा दुबारा Submit करने पर फाईनल Submit माना जायेगा, जिसके उपरान्त Acknowledgment slip दिखेगी, जिसे Print कर सुरक्षित रखें।
      11. स्टेप-11- आवेदन पत्र को फाइनल समिट करते हुये उसे प्रिन्ट कर हस्ताक्षरित करते हुये ंजिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में निर्धारित अवधि तक जमा कराये।
      12. स्टेप-12- आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन अथवा हार्ड कापी के साथ संलग्न अभिलेखों में यदि कोई सूचना/तथ्य त्रुटिपूर्ण/गलत/फर्जी पाये जाते हैं, तो इसका पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित आवेदक का होगा। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के पास ऐसे आवेदनों को निरस्त करने का पूर्ण अधिकार होगा। निर्धारित तिथि के उपरान्त ऐसे आवेदनों पर पुनः विचार नहीं किया जायेगा।
      13. स्टेप-13- किसी भी तकनीकी में व्यवधान उत्पन्न होती है, तो उसके निवारण हेतु निम्न नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।
        1- श्री सत्येन्द्र प्रताप सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी (योजना अधिकारी)
        2- श्री सुशील द्विवेदी, ऑफिस असिस्टेंट मोबाइल नम्बर-7398481223

    Student Registration for Free Nielit O Level and CCC Course: Click Here

    Training Center Registration For Nielit O level and CCC Course: Click Here