Ayushman Mitra Bharti 2020 | आयुष्मान मित्र भर्ती 2020 | Ayushman Mitra vacancy 2020 | Arogya Mitra Bharti 2020

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से csc और  सरकारी योजनाओं के बारे में। जानकारी देते हैं! ताकि आप उन योजनाओं का लाभ उठा सकें! आज हम आयुष्मान मित्र भर्ती 2019 की जानकारी लेकर आए हैं! दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी! जिसमे गरीब परिवार के लोगो जिनका नाम census survey 2011 में शमिल है! उनको हर साल 5 लाख फ्री स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है! जिससे वे बीमारी के समय अपना या अपने परिवार का बेहतर इलाज करवा सके!

Arogya Mitra Bharti 2020 (Ayushman Mitra Vacancy 2020)

PMJAY Scheme के भीतर गरीब लोगो को परेशानी न हो इसके लिए! भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी व Private अस्पतालों में एक आयुष्मान मित्र की नियुक्ति किये जाने का निर्णय लिया गया था! जिससे एक तरफ गरीबो को फ्री इलाज मिलने में आसानी रहेगी! और दूसरी तरफ  बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने के लिए आयुष्मान मित्र भर्ती शुरुआत की गई है! Ayushman Mitra bharti के तहत पांच साल के दौरान रोजगार के करीब 10 लाख अवसर पैदा होंगे! यह अनुमान स्वास्थ्य मंत्रालय का है! सरकारी और निजी अस्पतालों में संविदा पर आयुष्मान मित्र तैनात किए जाएंगे ! उन्हें 15 हजार रुपए महीना वेतन मिलेगा।

आयुष्मान मित्र भर्ती 2020 /Ayushman Bharti

पहले चरण में इस वित्त वर्ष के अंत तक ही करीब 10,000 आयुष्मान स्वयंसेवकों की नियुक्ति हो जाएगी. इसके अलावा, निजी क्षेत्र में करीब 60,000 नौकरियों का सृजन हो जाएगा|सरकार की तरफ से आयुष्मान मित्र को सरकारी और निजी अस्पतालों के लिए तैनात किया जाएगा। सबसे पहले उसे लाभार्थी के दस्तावेजों की जांच पड़ताल करनी होगी। मरीज को अस्पताल में भर्ती कराएगा। उपचार होने के बाद आयुष्मान मित्र मरीज के बिलों को क्लियर कराएगा।

चलिए दोस्तों अब हम आपको बताते हैं आयुष्मान मित्र भर्ती में किस प्रकार की भर्तियां होंगी तथा इसमें किस प्रकार से पात्रता होगी?

केंद्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत के तहत पांच साल के दौरान रोजगार के करीब 10 लाख अवसर पैदा होंगे।

  1. सरकारी और निजी अस्पतालों में सीधे तौर पर करीब एक लाख आयुष्मान मित्र तैनात किए जाएंगे।
  2. 15 हजार रुपए महीना वेतन मिलेगा।
  3. 1 लाख आयुष्मान मित्रों की भर्ती के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के बीच समझौता हुआ है।
  4. 20 हजार आयुष्मान मित्र इस वित्त वर्ष में तैनात कर दिए जाएंगे।
  5. डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वॉय और कुछ
  6. अन्य पदों पर भी नौकरियों को अवसर बनेंगे।  इस योजना से देशभर के 20 हजार अस्पताल जोड़े जा रहे हैं।
Scheme Name Ayushman Mitra (Arogya Mitra) Bharti 2020
Ayushman (arogya) Mitra Requirement Notification 2020 Download (Visit Your District NIC Website Regularly)
Arogya Mitra Certificate Course Apply Online

Application Form For Arogya Mitra Bharti 2020

दोस्तों आरोग्य मित्र भर्ती के भीतर पर संविदा पर प्रत्येक जिले के CMO द्वारा लोगो की नियुक्ति की जाती है! और vacancy की जानकारी के लिए अपने जिले के NIC Portal को चेक करते रहे! अथवा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करे!

Ayushman Mitra arogya mitra Bharti Application form apply online

Download Now

आयुष्मान मित्र भर्ती 2020 के लिए पात्रता (Elegibility)

  • आयुष्मान मित्र बनने की न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होगी।
  • इसके साथ ही कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी होना बेहद जरूरी है।
  • अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं होगी।
  •  30 साल के आसपास के लोगों को वरीयता दी जाएगी वहीं आयुष्मान मित्र की न्यूनतम उम्र 18 साल होगी।

आयुष्मान मित्र भर्ती 2020 कितनी होगी सैलरी (Sallary)

  •  Ayushman मित्र को 15 हजार रुपए महीने की सैलरी मिलेगी।
  •  आयुष्मान मित्र भर्ती 2019 उम्मीदवारों की नियुक्ति सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल, |
  •   कॉल सेंटर, रिसर्च सेंटर और बीमा कंपनियों में की जाएगी।

अगस्त माह से शुरू होगी आयुष्मान मित्रों की ट्रेनिंग (Training)

  •  अगस्त में हर जिले से एक-एक ट्रेनर को ट्रेनिंग दी जाएगी।
  •  इसके बाद प्रधानमंत्री कौशल केंद्रों पर आयुष्मान मित्रों की ट्रेनिंग होगी।
  •  इसके बाद मंत्रालय एक परीक्षा लेगा।
  •  पास होने वालों को आयुष्मान मित्र बनने की योग्यता का प्रमाण-पत्र मिलेगा।
  •  इसके बाद राज्यों में जरूरत के अनुसार तैनाती होगी।
  •  सरकारी अस्पताल में तैनात आयुष्मान मित्रों को हर लाभार्थी पर 50 रुपए इंसेंटिव भी मिलेगा।
  •  इसी वित्त वर्ष में 20 हजार तैनात होंगे।

आयुष्मान मित्र के कार्य। (Responsibilities)

  • आयुष्मान भारत पोर्टल की पूरी जानकारी हासिल करनी होगी।
  • मरीजों को लाभ देने के लिए तैयार हो रहे सॉफ्टवेयर पर काम करना होगा।
  • क्यूआर कोड के अनुसार लाभार्थी के पहचान पत्र की सत्यता भी जांचनी होगी।
  • जिस अस्पताल में मरीज का इलाज होना है उसे इसकी जानकारी देनी होगी।
  • मरीज डिस्चार्ज होने के बाद इसकी जानकारी स्टेट एजेंसी को देनी होगी।

आयुष्मान मित्र भर्ती के लिए ऑनलाइन/आफ लाइन प्रक्रिया आवेदन

 यदि आप भी आयुष्मान मित्र भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दे की यह आवेदन आफ लाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से उपलब्ध है आप अपने राज्य के हिसाब से इसमे आवेदन कर सकते है यदि आपके यहाँ ऑनलाइन है तो आप यहां नीचे दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा

  •  अब आपके सामने आयुष्मान मित्र भर्ती 2019 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा |
  •  इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें |
  • अब इसमें जो भी जानकारी पूछी गई हो उसको उसमें भरें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें।

यदि आपके State/जिले में यह चयन प्रक्रिया Online उपलब्ध नहीं है तो आप अपने जिले के Cheif Medical officer (CMO) कार्यालय में ऑफलाइन फार्म जमा कर सकते है! आयुष्मान मित्र भर्ती 2020

Offline Application

आयुषमान मित्र पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। विभाग ऑनलाइन/ आफ लाइन पंजीकरण प्रक्रिया/ आयुष्मान मित्र भर्ती 2020 शुरू करेगा।

संस्था का नाम:- आयुष्मान मित्र
पद का नाम:- विभिन्न
कुल पदों की संख्या:- 1 लाख पद
आवेदन प्रक्रिया:- ऑनलाइन / आफ लाइन
वेतनमान:- 15000/- रुपया प्रतिमाह
शैक्षिक योग्यता:- 10वीं/12वी/स्नातक पास होना अनिवार्य है
आयु सीमा:- उम्मीदवार की आयु 18-35 साल के बीच होनी चाहिए

अधिसूचना/ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई लिंक

Official Notification Click Here
Apply Online Online Form
Syallbus Click Here
App Download Now Get Free Jobs Alert

आयुष्मान भारत योजना में Health कार्ड बनाने का काम करने के लिए क्या करे

आयुष्मान भारत योजना में काम करने के लिए यहाँ क्लिक करे

Ayushman Bharat Form & CMO Office Detail: Click Here