• पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम योजना के सीईओ विवेक अग्रवाल ने बताया कि 5 अप्रैल से किसानों के खाते में रकम पहुंचने लगेगी

किसानों से जुड़ी मोदी सरकार की सबसे अहम योजना पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम  (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत  2000 रुपये की दूसरी किस्त अभी तक किसी भी किसान को नहीं मिली है. लेकिन अगले 24 घंटे में 3 करोड़ 27 हजार किसानों को यह रकम मिल सकती है.  पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम योजना के सीईओ विवेक अग्रवाल ने बताया कि 5 अप्रैल से किसानों के खाते में रकम पहुंचने लगेगी. हालांकि, सरकार ने इसे एक अप्रैल को किसानों के अकाउंट में पहुंचने का दावा किया था. अग्रवाल के मुताबिक, “31 मार्च तक 3 करोड़ 27 हजार किसानों को पहली किस्त भेजी गई थी. जबकि रजिस्ट्रेशन 4.76 करोड़ किसानों का हुआ था. इसलिए बचे हुए लोगों को पहली किस्त भी भेजी जाएगी.”

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 करोड़ से ज्यादा किसानों को 2 किश्त एक साथ मिलने की संभावना है। इसका अर्थ है उन्हें 4 हजार रुपए एक साथ मिलेंगे। 10 मार्च से पहले 4.76 करोड़ किसान पीएम किसान सम्मान निधि के लिए पंजीकृत यानी Regiter हो चुके हैं।

ये किसान 10 मार्च से पहले ही PM Kisan samman Nidhi Yojana में रजिस्टर हो गए थे। 10 मार्च से चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी। 31 मार्च 2019 तक 3 करोड़ 27 हजार किसानों को 2 हजार रुपए की पहली किश्त मिली थी। रजिस्ट्रेशन 4.76 करोड़ किसानों का हुआ है। इसका अर्थ है करीब 1.49 करोड़ किसानों को 2 किश्त एक साथ मिलेगी। इन किसानों का वैरिफिकेशन किया जा रहा है।

सरकार ने पीएम किसान योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। आप 011-23381092 नंबर पर कॉल कर योजना से जुड़ी पूरी जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं। एक्सटेंशन नंबर 2715 और 2709 है।

आप pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं। PM Kisan samman Nidhi Yojana 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश से शुरू हई थी। आप https://pmkisan.nic.in पोर्टल पर जाकर अपने गांव और जिले की लिस्ट भी चेक कर सकते हैं। दो हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों को इसकी किश्त मिलेगी।

अगर आप पात्र हैं और आपको PM Kisan samman Nidhi Yojana की एक भी किश्त नहीं मिली है तो ये आपकी राज्य सरकार की गलती हो सकती है। इस स्कीम के लिए नाम भेजने की जिम्मेदारी राज्यों की है। अगर कोई राज्य अपने यहां से पात्र किसानों के नाम नहीं भेजेगा तो उनके बैंक अकाउंट में किश्त नहीं जाएगी।

अपना आवेदन स्टेटस या योजना में अपने फार्म की स्वीकृति अस्वीकृति के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए PM KISAN YOJANA HELPLINE पर कॉल करे अथवा अपने जिला NIC OFFICE मे संपर्क करे

011-23381092

एक्सटेंशन नंबर 2715 और 2709